"थोड़ा ज्यादा हो जाता"- Roman Reigns ने WWE चैंपियन से तीसरा WrestleMania मैच नहीं होने का बताया कारण, कही बड़ी बात

Ujjaval
रोमन रेंस एंट्री करते हुए (Photo: WWE.com)
रोमन रेंस एंट्री करते हुए (Photo: WWE.com)

Roman Reigns on Not Facing Cody Rhodes Third Time: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में रोमन रेंस (Roman Reigns) बड़ा मैच लड़ने वाले हैं। सभी को उम्मीद है कि वो अपने 10वें WrestleMania मेन इवेंट से विजेता के रूप में बाहर आएंगे। अब एकमात्र ट्राइबल चीफ ने बताया कि उनका कोडी रोड्स के साथ अब तक तीसरा मैच क्यों नहीं हो पाया है।

Ad

कोडी रोड्स और रोमन रेंस को WWE में सबसे बड़े दुश्मनों में से एक माना जा सकता है। WrestleMania 39 में रोमन और कोडी के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ था। इसे रोमन ने जीत लिया था। WrestleMania XL में चीजें बदल गई। रोड्स ने रोमन को ब्लडलाइन रूल्स मैच में हराया और उनकी 1316 दिनों की बादशाहत खत्म करके अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने में सफल हो गए।

Vanity Fair को इंटरव्यू देते हुए रोमन रेंस ने बताया कि अमेरिकन नाईटमेयर के साथ उनका तीसरा मैच क्यों नहीं हो पाया। रोमन ने कहा कि वो रोड्स से थोड़ी दूरी रखना चाहते थे, क्योंकि लगातार तीसरे साल भी उनके बीच WrestleMania में मैच बुक करना, थोड़ा ज्यादा हो जाता। रोमन ने कहा कि दोनों अलग रास्तों पर है और यह कोई खराब चीज नहीं है। उन्होंने कहा,

“लगातार तीन मैच थोड़े ज्यादा दिखाई देते हैं। मेरी और कोडी रोड्स की चीजों को अलग करने की कोशिश की गई है। हमें दूर रखने का प्रयास किया गया है और यह कोई खराब बात नहीं है।"
Ad

WWE में रोमन रेंस ने कोडी रोड्स के साथ बतौर टीम भी काम किया है

कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हारने के बाद रोमन रेंस ब्रेक पर चले गए थे। रोमन ने वापसी करते हुए ट्राइबल चीफ के रूप में उनकी जगह लेने वाले सोलो सिकोआ के साथ दुश्मनी शुरू की। इसी स्टोरी में एक मौके पर कोडी रोड्स भी शामिल हो गए। स्थिति ऐसी बन गई थी कि रोमन रेंस ने अपने कट्टर विरोधी कोडी रोड्स के साथ टीम बनाने का फैसला किया। दोनों ने Bad Blood 2024 में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना टैग टीम मैच में किया। इस मुकाबले में रोमन और कोडी की जीत हो गई। इसके बाद दोनों अलग-अलग राह पर निकल गए।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications