WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 से पहले ब्लू ब्रांड का अंतिम एपिसोड खत्म हो गया। एक बार फिर रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) का आमना-सामना हुआ। दोनों के बीच पिछले हफ्ते की तरह प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला। रोमन रेंस ने गुस्से में आकर बहुत बड़ी शर्त अपने लिए SummerSlam में रख दी। रोमन रेंस ने कहा कि अगर वो लास वेगास में यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं जीतेंगे तो WWE छोड़ देंगे। "Either I'm leaving that stadium as Universal Champion, or I'm leaving WWE." 🤯🤯🤯The stakes have been RAISED at #SummerSlam! #SmackDown @WWERomanReigns @JohnCena @HeymanHustle pic.twitter.com/5X20vNoaSr— WWE (@WWE) August 21, 2021WWE SmackDown में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच मचा घमासानSummerSlam 2021 में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। WWE ने इस मैच को खास अंदाज में बिल्ड किया है। पिछले हफ्ते सीना और रेंस के बीच जबरदस्त प्रोमो सैगमेंट हुआ था। पूरे हफ्ते ये सैगमेंट चर्चा का विषय रहा। 26 मिनट के इस सैगमेंट ने फैंस का दिल जीत लिया था। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।इस बार ब्लू ब्रांड के मेन इवेंट में पहले रोमन रेंस नजर आए थे। रेंस के आने के बाद ही सीना भी रिंग में आ गए। सीना को फैंस ने जबरदस्त सपोर्ट इस बार भी किया। रेंस ने इसके बाद अपनी तारीफ की और जॉन सीना की बेइज्जती की। हमेशा की तरह सीना ने रेंस को शानदार जवाब दिया और कहा कि यूूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतकर इसे हॉलीवुड ले जाएंगे। सीना ने कहा कि 17वीं बार वो चैंपियन बनकर रहेंगे। इसके बाद ही रेंस ने बड़ा ऐलान कर दिया। रेंस ने कह दिया कि या तो वो लास वेगास से यूनिवर्सल चैंपियन बनकर जाएंगे या फिर WWE को छोड़ देंगे।इस बार थोड़ा बहुत एक्शन भी देखने को मिला। सीना और रेंस ने हाथ मिलाया लेकिन रेंस ने इसके बाद सीना को कंधे में उठा लिया। सीना को रेंस AA देना चाहते थे। सीना ने चतुराई दिखाते हुए रेंस को रोलअप किया और 3 काउंट कर के रिंग से बाहर चले गए। सीना ने बाहर जाकर कह दिया कि वो इस तरह ही रेंस को हराएंगे। ये देखकर रेंस काफी गुस्से में आ गए थे। अब रेंस और सीना के मैच को ज्यादा समय नहीं बचा है। दोनों के बीच इस बार मैच में काफी बवाल देखने को मिलेगा। फैंस भी इस मैच को देखने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। कौन जीतेगा और कौन हारेगा ये कुछ ही घंटे बाद पता चल जाएगा।