Roman Reigns: WWE SummerSlam 2022 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में आमने-सामने होंगे। WWE इसे ट्राइबल चीफ और द बीस्ट के बीच आखिरी मैच के रूप में हाइप करती आई है। अब रेंस ने SummerSlam के मैच से पहले लैसनर के लिए एक खास संदेश भेजा है।WWE@WWEOne last time. One last match. Last Man Standing. @HeymanHustle leads Undisputed WWE Universal Champion @WWERomanReigns into battle against @BrockLesnar at #SummerSlam LIVE this Saturday streaming at 8E/5P exclusively on @peacockTV in the U.S. and @WWENetwork everywhere else!69001241One last time. One last match. Last Man Standing. @HeymanHustle leads Undisputed WWE Universal Champion @WWERomanReigns into battle against @BrockLesnar at #SummerSlam LIVE this Saturday streaming at 8E/5P exclusively on @peacockTV in the U.S. and @WWENetwork everywhere else! https://t.co/Q7WPHQ5LQiट्राइबल चीफ ने एक ट्वीट करते हुए SummerSlam में धमाकेदार मैच होने के संकेत दिए हैं। रेंस के ट्वीट को देखते हुए पता चलता है कि उन्हें भरोसा है कि उन्हें लैसनर पर जीत मिलने वाली है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,"अब केवल एक दिन बाकी है ये पता करने के लिए कि हम में से केवल एक ही अंत तक टिका रहेगा।"Roman Reigns@WWERomanReignsOne more day until only one man is left standing…#SummerSlam… #AcknowledgeMe@peacockTV @HeymanHustle @WWEUsos88051488One more day until only one man is left standing…#SummerSlam… #AcknowledgeMe@peacockTV @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/HK22mlhNlXWWE फैंस ने रोमन रेंस के ट्वीट पर कैसी प्रतिक्रिया दीWrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर पर जीत के बाद से ही रोमन रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। अब ट्राइबल चीफ एक बार फिर द बीस्ट को हराकर इस फ्यूड को हमेशा के लिए समाप्त कर देना चाहते हैं।Aman Singh (PUNJAB DA SHER) 🦅@No1Bloodline@WWERomanReigns @peacockTV @HeymanHustle @WWEUsos Acknowledge The Bloodline 8812@WWERomanReigns @peacockTV @HeymanHustle @WWEUsos Acknowledge The Bloodline ☝️☝️☝️ https://t.co/D6zzWExBrs"द ब्लडलाइन को एक्नॉलेज करो।"🎓🃏(JOKER)🃏🎓@JokerGod29@WWERomanReigns @peacockTV @HeymanHustle @WWEUsos Goat gonna end this once and for all tomorrow14@WWERomanReigns @peacockTV @HeymanHustle @WWEUsos Goat 🐐 gonna end this once and for all tomorrow https://t.co/5mhod5NcOG"सबसे महान सुपरस्टार रोमन रेंस, SummerSlam में इस दुश्मनी का हमेशा के लिए अंत करने वाले हैं।"Godly⁷ 🃏☝🏾@ForgedlnCombat@WWERomanReigns @peacockTV @HeymanHustle @WWEUsos Nashville ain't ready to see the beating you're going to inflect on Brock Lesnar tomorrow night. 1 last time for you to smash Lesnar my Chief. 1@WWERomanReigns @peacockTV @HeymanHustle @WWEUsos Nashville ain't ready to see the beating you're going to inflect on Brock Lesnar tomorrow night. 1 last time for you to smash Lesnar my Chief. ☝"नैशविल आपको ब्रॉक लैसनर को पीटते देखने के लिए तैयार है। मेरे चीफ, एक आखिरी बार आप लैसनर को सबक सिखाइए।"✖️A̶N̶I̶K̶E̶T̶✖️@RatedWrestling_@WWERomanReigns @peacockTV @HeymanHustle @WWEUsos The Tribal Chief is gonna do it #AcknowledgeMe71@WWERomanReigns @peacockTV @HeymanHustle @WWEUsos The Tribal Chief is gonna do it #AcknowledgeMe https://t.co/8mOqOxlhkJ"ट्राइबल चीफ ऐसा जरूर करके दिखाएंगे।"रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की सबसे पहली भिड़ंत WrestleMania 31 में हुई थी, जिसमें लैसनर की WWE चैंपियनशिप बेल्ट दांव पर लगी थी। मैच के आखिरी क्षणों में सैथ रॉलिंस के Money in the Bank कैशइन के कारण ये मुकाबला ट्रिपल थ्रेट बन गया था और खास बात ये रह कि रॉलिंस इस मैच में नए वर्ल्ड चैंपियन बने थे।रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर ने उसके बाद WrestleMania 34 को भी हेडलाइन किया, लेकिन इस बार रेंस यूनिवर्सल टाइटल को जीतने में नाकाम रहे। वहीं इस साल WrestleMania में आखिरकार द बीस्ट को हराकर रेंस ने मेनिया में उनके खिलाफ पहली जीत दर्ज की। वहीं अब SummerSlam में उनकी दुश्मनी समाप्त होने वाली है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।