Roman Reigns: WWE SummerSlam 2022 में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ मुकाबले से पहले रोमन रेंस (Roman Reigns) ने सोशल मीडिया पर 5 शब्दों का संदेश दिया है। रेंस का टाइटल रन SummerSlam के दिन 699 दिन के आंकड़े को छू चुका होगा।आपको बता दें कि 1984 और 1988 के बीच चले हल्क होगन के 1474 दिनों के टाइटल रन के बाद रेंस WWE में सबसे लंबे समय तक चैंपियन बने रहने वाले सुपरस्टार हैं। ट्राइबल चीफ अपने करियर में चौथी बार SummerSlam को हेडलाइन कर रहे होंगे और इस साल वो लैसनर से सातवीं बार भिड़ने वाले हैं।WWE@WWEWho ya got at #SummerSlam?@WWERomanReigns @BrockLesnar @HeymanHustle1803276Who ya got at #SummerSlam?@WWERomanReigns @BrockLesnar @HeymanHustle https://t.co/TSUUMeZRXkSummerSlam में द बीस्ट के खिलाफ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच से पहले रोमन रेंस ने उनके लिए ट्विटर पर 5 शब्दों का संदेश भेजा है। ट्वीट करते हुए ट्राइबल चीफ ने कहा कि पूरा यूनिवर्स अब उनके हाथों में है।उन्होंने लिखा,"यूनिवर्स अब मेरे हाथों में है।"Roman Reigns@WWERomanReignsThe Universe in my hands. #SummerSlam149251908The Universe in my hands. #SummerSlam https://t.co/puMe4Txn4pWWE WrestleMania 38 के बाद रोमन रेंस के शेड्यूल में बड़ा बदलाव हुआWrestleMania 38 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और तत्कालीन WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर टाइटल यूनिफिकेशन मैच में आमने-सामने आए, जिसमें जीत दर्ज कर रेंस ने डबल चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया था। अब ना केवल यूनिवर्सल बल्कि WWE चैंपियनशिप भी रेंस के पास है।उस ऐतिहासिक जीत के बाद रेंस पार्ट-टाइम शेड्यूल को फॉलो करते आए हैं, इसलिए अब उन्हें कम ही मौकों पर ऑन-स्क्रीन देखा जाता है। ये बात भी आपको चौंका सकती है कि मेनिया के बाद उन्होंने केवल एक बार अपने अनडिस्प्यूटेड टाइटल को डिफेंड किया है, जो SmackDown के एक हालिया एपिसोड में रिडल के खिलाफ आया था।वहीं ये भी गौर करने वाली बात है कि मेनिया के बाद ट्राइबल चीफ केवल 2 मैच लड़ने रिंग में उतरे हैं, जिससे कंपनी की काफी आलोचना भी हुई है। खैर फिलहाल के लिए सबकी नजरें SummerSlam के मैच पर हैं, जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि क्या आखिरकार रोमन रेंस के ऐतिहासिक चैंपियनशिप सफर का अंत होने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।