Roman Reigns की WWE SummerSlam में क्यों नहीं होनी चाहिए वापसी? दिग्गज ने चौंकाने वाले कारण का किया खुलासा

WWE, Roman Reigns, SummerSlam 2024,
क्या WWE दिग्गज रोमन रेंस SummerSlam में वापसी नहीं करेंगे? (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Shouldn't Return WWE SummerSlam Reason: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) की इस साल समरस्लैम (SummerSlam) के जरिए वापसी होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, दिग्गज एरिक बिशफ (Eric Bishoff) इस इवेंट में उनकी वापसी होते हुए नहीं देखना चाहते हैं और उन्होंने इसके पीछे के चौंकाने वाले कारण का भी खुलासा किया है।

Ad

रोमन WrestleMania XL में कोडी रोड्स के हाथों अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद से ही ब्रेक पर हैं। वहीं, उनकी अनुपस्थिति में सोलो सिकोआ ब्लडलाइन के नए ट्राइबल चीफ बन चुके हैं। सोलो ने पॉल हेमन और जिमी उसो को ब्लडलाइन से बाहर करते हुए इस फैक्शन में टामा टोंगा, टांगा लोआ और जेकब फाटू को शामिल कर लिया है।

रिपोर्ट्स की माने तो रोमन रेंस इस साल SummerSlam में होने वाले सोलो सिकोआ vs कोडी रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान वापसी कर सकते हैं। एरिक बिशफ ने 83 Weeks पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि रोमन की इस इवेंट के जरिए वापसी नहीं होनी चाहिए और इतनी जल्दी उनकी वापसी कराना जल्दबाजी होगी। एरिक ने कहा,

"रोमन रेंस के जाने के बाद से ही काफी कुछ हो रहा है, इसे पहचानना मुश्किल हो चुका है। कोई भी उन्हें मिस नहीं कर रहा है। आपका मन रोमन रेंस की वापसी चाहता है। वो लोग (WWE) अभी उस पड़ाव पर नहीं पहुंचे हैं।"

WWE हॉल ऑफ फेमर ने आगे कहा,

"मुझे उम्मीद है कि SummerSlam में उनकी वापसी नहीं कराई जाएगी क्योंकि ऐसा करना जल्दबाजी होगी। मुझे उनके बिजनेस के बारे में पता नहीं है। मैं उनके आंकड़ों को नहीं देख रहा हूं। मैं कोई भी विश्लेषण नहीं कर रहा हूं। मैं केवल अपने अनुभव की वजह से ऐसा कह रहा हूं।"
youtube-cover
Ad

पूर्व WWE चैंपियन ने रोमन रेंस को बताया अपना ड्रीम प्रतिद्वंदी

पूर्व WWE चैंपियन कर्ट एंगल दो दशकों तक रेसलिंग बिजनेस का हिस्सा थे लेकिन इस दौरान उन्हें कभी भी रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया। WWE दिग्गज ने हाल ही में The Kurt Angle Show पर बात करते हुए रोमन रेंस को अपना ड्रीम प्रतिद्वंदी बताया। एंगल ने कहा,

"रोमन रेंस ने दुनिया को साबित कर दिया है कि वो महानतम सुपरस्टार्स में से एक हैं। मैं आपसे झूठ नहीं बोलूंगा। जब उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी तो वो लोग उन्हें काफी जल्दी बड़ा पुश देने लगे थे और वो उस वक्त इस चीज़ के लिए तैयार नहीं थे। हालांकि, वो कड़ी मेहनत के जरिए इसमें मास्टर बन गए। मैं उनकी काफी इज्जत करता हूं।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications