"ट्राइबल चीफ को एक्नॉलेज करो"- Roman Reigns के साथी WWE दिग्गज के ऊपर साधा निशाना 

..
कोडी रोड्स (बाएं) और रोमन रेंस (दायें)
WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स और रोमन रेंस

Cody Rhodes: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में फैंस को कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच बेहतरीन मैच देखने मिला था। भले ही दोनों के बीच दुश्मनी का अंत हो गया हो लेकिन, रेंस के साथी पॉल हेमन (Paul Heyman) अभी भी कोडी पर निशाना साध रहे हैं।

Ad

पॉल हेमन को कई लोग सबसे महान मैनेजर के रूप में जानते हैं। 57 साल के WWE दिग्गज ने ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक और रोमन रेंस जैसे कई टॉप स्टार्स को मैनेज किया है। उन्होंने कई स्टार्स को मैनेज कर उनके करियर को बढ़ाने में बहुत मदद की है। इसके अलावा वो स्टार्स के लिए बेहतरीन प्रोमो देने के लिए भी जाने जाते है।

Sports Illustrated के Jimmy Traina के साथ हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में कोडी रोड्स ने यह साफ कर दिया था कि उनके हिसाब से प्रोफेशन रेसलिंग के इतिहास में बॉबी हीनन सबसे महान मैनेजर थे। यह बात पॉल हेमन को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और उन्होंने अमेरिकन नाईटमेयर पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अपने परिवार के सबसे पिछड़े परफ़ॉर्मर हैं। उन्होंने कहा,

"मुझे पसंद आया कि कुछ लोग किस तरह मुझे पीछे करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं कोडी रोड्स के विचारों का सम्मान करता हूं। आखिर वो अपने शानदार रेसलिंग परिवार के चौथे सबसे अच्छे परफ़ॉर्मर हैं। बस वो डस्टी, डस्टिन और ब्रांडी रोड्स से पीछे हैं।" एक्नॉलेज करो ट्राइबल चीफ को।"
Ad

WWE दिग्गज के साथ चल रही है Cody Rhodes की खतरनाक दुश्मनी

कोडी रोड्स ने जब से दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में वापसी की है तब से उन्हें फैंस का बेहतरीन सपोर्ट मिला है। वो Raw ब्रांड के टॉप फेस में से एक है। फिलहाल उनकी दुश्मनी पॉल हेमन के पुराने साथी ब्रॉक लैसनर के खिलाफ चल रही है। इस दुश्मनी को लगभग 4 महीने हो चुके हैं।

WrestleMania 39 के बाद Raw के एपिसोड से शुरू हुई यह दुश्मनी अब SummerSlam 2023 तक आ चुकी है। इस दौरान दोनों स्टार्स एक दूसरे पर एक एक जीत दर्ज करने में कामयाब हुए हैं। WWE यूनिवर्स को समर की सबसे बड़ी पार्टी में दोनों के बीच एक और मुकाबला देखने मिलेगा। उम्मीद की जा रही है इस मुकाबले के जरिए रोड्स और लैसनर के बीच दुश्मनी का अंत हो सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications