WWE का अगला बड़ा पीपीवी सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) है और इसके लिए WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के जबरदस्त मैच का ऐलान हो गया है। Raw vs SmackDown के बीच होने वाले चैंपियन vs चैंपियन मैच के तहत WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के बीच मैच होगा।यह भी पढ़ें: 4 कारणों से रोमन रेंस और जे उसो के बीच WWE में एक और मैच होना चाहिएरोमन रेंस ने पेबैक 2020 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था और इसके बाद उन्होंने क्लैश ऑफ चैंपियंस और हैल इन ए सैल पीपीवी में अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया । दूसरी तरफ रैंडी ऑर्टन समरस्लैम और क्लैश ऑफ चैंपियंस में फेल होने के बाद आखिरकार हैल इन ए सैल पीपीवी में WWE चैंपियनशिप को जीतने में कामयाब हुए। WWE सुपरस्टार रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन में से कौन किसके ऊपर भारी?रैंडी ऑर्टन के लिए 2020 काफी ज्यादा शानदार रहा है और कोविड 19 के समय उन्होंने बेहतरीन काम भी किया है। इस बीच वो बैकलैश में ग्रेटेस्ट रेसलिंग मैच एवर में ऐज को भी हरा चुके हैं। इसी वजह से मोमेंटम उनके साथ भी हैं। दूसरी तरफ रोमन रेंस भी अपने करियर का सबसे शानदार समय बिता रहे हैं। For them. For you. For us. #TribalChief #HIAC pic.twitter.com/hfuzIDrRSE— Roman Reigns (@WWERomanReigns) October 26, 2020रोमन रेंस vs रैंडी ऑर्टन मैच की सबसे खास बात यह है कि अपने ब्रांड के यह सबसे बड़े हील है और इसी वजह से यह मुकाबला और भी ज्यादा खास बन जाता है। निश्चित ही दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिलने वाला है और अगर रोमन रेंस इस मैच को जीत जाते हैं, तो किसी को भी हैरानी नहीं होनी चाहिए। यह भी पढ़ें: 4 चीजें जो आपको रोमन रेंस और जे उसो के बारे में शायद बिल्कुल नहीं पता होंगीSurvivor Series पीपीवी 22 नवंबर (भारत में 23 नवंबर) को लाइव आने वाला है। हर साल की तरह इस साल भी दोनों ब्रांड के बीच 5 ऑन 5 एलिमिनेशन टैग टीम मैच के अलावा चैंपियन vs चैंपियन मैच भी देखने को मिलेंगे। हालांकि एक चीज देखने होगी कि क्या पिछले साल की तरह NXT को इस इवेंट का हिस्सा बनाया जाता है या नहीं। #SurvivorSeries already looking 🔥🔴 #WWEChampion @RandyOrton vs. #UniversalChampion @WWERomanReigns 🔵 #SmackDown #WomensChampion @SashaBanksWWE vs. #WWERaw #WomensChampion @WWEAsuka 🔴 #WWERaw #TagTeamChampions #TheNewDay vs. #SmackDown #TagTeamChampions #StreetProfits pic.twitter.com/UZjIdl7jEc— WWE (@WWE) October 27, 2020