Roman Reigns Takes Shot Bloodline: WWE Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। बैड ब्लड (Bad Blood) उम्मीदों पर खरा उतरा और शो में कुछ जबरदस्त चीज़ें हुईं। इस शो का अंत टैग टीम मैच के जरिए हुआ था। इस मुकाबले में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स ने सोलो सिकोआ और जेकब फाटू को हराया। बेबीफेस स्टार्स की जीत में जिमी उसो का बड़ा हाथ रहा।जब रोमन यह मैच जीतने के बाद जिमी के साथ बैकस्टेज जा रहे थे तो उन्होंने हुंकार भरते हुए दुश्मनों पर निशाना साधा। Bad Blood के मेन इवेंट में हुए टैग टीम मुकाबले के दौरान जिमी उसो ने उस वक्त वापसी की जब ब्लडलाइन ने मैच में दबदबा बना रखा था। जिमी ने रिटर्न के बाद टोंगा ब्रदर्स पर अटैक करते हुए सोलो सिकोआ का मैच से ध्यान भटका दिया। इसका फायदा उठाकर रोमन रेंस ने सोलो को स्पीयर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।वहीं, मुकाबले के बाद रोमन और जिमी गले मिलते हुए दिखाई दिए। इन दोनों ने कोडी रोड्स को ब्लडलाइन के हमले से भी बचाया था। जब रेंस और उसो मैच के बाद बैकस्टेज जा रहे थे तो पूर्व टैग टीम चैंपियन ने असली ट्राइबल चीफ को अपनी टी-शर्ट दिखाई जिसपर 'They not the ones' लिखा हुआ था। इसका मतलब यह है कि सोलो सिकोआ का ग्रुप असली ब्लडलाइन नहीं है। रोमन रेंस ने इस चीज़ से सहमति जताते हुए दुश्मनों पर निशाना साधा है। View this post on Instagram Instagram PostWWE Bad Blood में जिमी उसो के साथ-साथ द रॉक की भी वापसी हुई?जब Bad Blood के अंत में रोमन रेंस, जिमी उसो और कोडी रोड्स रिंग में खड़े थे तो उसी वक्त द रॉक ने चौंकाने वाली वापसी की। रॉक ने वापसी के बाद कुछ नहीं कहा है लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्होंने इशारे से रोमन रेंस और कोडी रोड्स को बड़ी चेतावनी दी है। देखा जाए तो फाइनल बॉस की वापसी से नया रोमांच आ चुका है और वो आने वाले समय में SmackDown में बवाल मचाते हुए दिखाई दे सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Post