Roman Reigns को Bad Blood में WWE चैंपियन के कारण मिलेगी हार? आया चौंकाने वाला बयान

WWE दिग्गज रोमन रेंस के Bad Blood 2024 मैच का रिजल्ट हुआ लीक (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज रोमन रेंस के Bad Blood 2024 मैच से जुड़ी बात (Photo: WWE.com)

Roman Reigns WWE Bad Blood match possible result: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) बैड ब्लड (Bad Blood 2024) में एक टैग टीम मैच का हिस्सा होंगे। इसमें उनके साथ होंगे अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और यह दोनों मिलकर सोलो सिकोआ तथा जेकब फाटू से लड़ रहे होंगे। इसे लेकर अब एक एनालिस्ट ने बताया है कि यह मुकाबला कैसे खत्म होगा। उन्होंने एक चौंकाने वाला बयान दिया है जिससे काफी कुछ समझ आया है।

Ad

सैम रॉबर्ट्स WWE में Raw Talk होस्ट होने के साथ ही एक पॉडकास्ट भी चलाते हैं। उन्होंने इसी NotSam Wrestling पॉडकास्ट में माना कि इस मैच में कोडी रोड्स को पिनफॉल लेना होगा। कोडी के पिन होने के कारण रोमन रेंस की वापसी के बाद पहले ही मैच में हार हो सकती है। उनका मानना था कि रोमन रेंस उन्हें ऐसा करने देंगे। उनका मानना था कि ऐसा करके WWE इस ब्लॉकबस्टर टैग टीम मैच में स्टोरी को कई दिशाओं में ले जा सकती है। उन्होंने कहा,

"मेरे अंदर का एक हिस्सा यह हैरानी करता है कि क्या कोडी रोड्स पिनफॉल लेंगे और रोमन रेंस इसको होने देंगे। इसके आगे कुछ होगा। यही चीज तो इसको और रोमांचक बना देती है। ऐसे कई अलग तरीके हैं जिनसे यह हो सकता है।"

आप उनकी बातचीत का वीडियो यहां देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

पूर्व WWE मैनेजर जिम कॉर्नेट को नहीं लगता कि रोमन रेंस इतनी जल्दी धोखा देंगे

जिम कॉर्नेट पूर्व WWE मैनेजर हैं और उन्हें रेसलिंग की जबरदस्त समझ है। उन्होंने हाल में अपने पॉडकास्ट Jim Cornette Experience में माना कि रोमन रेंस द्वारा कोडी रोड्स को अपने Bad Blood 2024 में होने वाले टैग टीम मैच में धोखा देना जल्दबाजी होगी। उनका मानना था कि इससे फैंस नाराज हो जाएंगे।

उनका मानना था कि इसके बावजूद कोडी रोड्स को रैंडी ऑर्टन से धोखा मिल सकता है, क्योंकि आप कभी भी सांप पर भरोसा नहीं कर सकते हैं। रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स एक समय पर लिगेसी नाम के ग्रुप का हिस्सा थे। वहीं यह दोनों केविन ओवेंस के साथ मिलकर WrestleMania XL के बाद द ब्लडलाइन के साथ स्टोरी कर रहे थे। यह देखना होगा कि सैम रॉबर्ट्स और जिम कॉर्नेट में से किसकी बात Bad Blood 2024 में आखिरकार सच साबित होगी।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications