WWE Survivor Series में Roman Reigns की जीत के बाद भी फैंस को नहीं हुई ज्यादा खुशी, सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी

WWE, Survivor Series 2024, Roman Reigns, CM Punk, Solo Sikoa,
WWE Survivor Series में रोमन रेंस ने WarGames मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई (Photo: WWE.com, WWE Instagram)

Roman Reigns Team Win Fans Reaction: WWE Survivor Series 2024 का अंत मेंस WarGames मैच के जरिए हुआ। इस मुकाबले में रोमन रेंस (Roman Reigns) के ग्रुप का सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के नए ब्लडलाइन से सामना देखने को मिला। इस मैच में कई दिलचस्प चीजें हुईं और रोमन-पंक के बीच हुए अनबन ने थोड़े वक्त के लिए फैंस के मन में चिंता बढ़ा दी थी। बता दें, गेट लॉक होने की वजह से रेंस को केज चढ़कर मैच में शामिल होने के लिए रिंग में एंट्री करनी पड़ी।

Ad

इन सभी परेशानियों के बावजूद अंत में असली ट्राइबल चीफ की टीम ने बाजी मार ली। इस जीत में रोमन रेंस और दूसरे ब्लडलाइन मेंबर्स के अलावा सीएम पंक का भी बड़ा हाथ रहा। अब फैंस WWE Survivor Series 2024 में हुए मेंस WarGames मैच को लेकर अपनी राय दे रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि फैंस को रोमन रेंस की जीत कुछ खास पसंद नहीं आई है और उन्होंने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है।

WWE Survivor Series 2024 में Roman Reigns के मेंस WarGames मैच को लेकर फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं:

Ad

(ना रॉक की वापसी हुई है, ना ही पॉल हेमन या सीएम पंक ने हील टर्न लिया। यह रोचक चीज है। कुल मिलाकर, यह मैच काफी शानदार साबित हुआ।)

Ad

(यह बेहतरीन मैच था लेकिन मेरा मानना है कि अगर मैच में सैथ होते तो इसका ज्यादा प्रभाव पड़ता। या फिर कोई सरप्राइज अपीयरेंस होता।)

Ad

(उन्होंने मुकाबले के अंत को लेकर बुरा फैसला लिया। असली ब्लडलाइन का सोलो का बुरा हाल करना बेवकूफाना था। ऐसा लगा कि जैसे पूरी ब्लडलाइन की कहानी का अंत हो गया।)

Ad

(क्लोजिंग शॉट काफी शानदार था। मुझे लगा कि कोई वापस आने वाला है लेकिन चीजें जैसी हुईं उससे मैं खुश हूं।)

Ad

(एक और प्रीमियम लाइव इवेंट का बिना किसी सरप्राइज के अंत हो गया।)

Ad

(द रॉक और ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर कई तरह की अफवाहें और अटकलें सामने आईं थी। मुझे लगा था कि इस पल उनमें से किसी की वापसी होगी। यह बात तो पक्की है कि वापसी के बाद उन्हें जबरदस्त रिएक्शन मिलता। ऐसा लग रहा है कि मेरे साथ धोखा हुआ है।)

(मेंस WarGames मैच में कुछ नहीं हुआ। शायद यह पॉल हेमन का प्लान है। मैं इंतजार करूंगा।)

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications