WWE सर्वाइवर सीरीज का काउंटडाउन शुरु हो गया है। सर्वाइवर सीरीज 22 नवंबर (भारत में 23 नवंबर) को होने वाली है। सर्वाइवर सीरीज का किक ऑफ शो 3:30 बजे सुबह शुरू होने वाला है। भारतीय फैंस इसका मेन शो सुबह 5:30 बजे से देख सकते हैं। सर्वाइवर सीरीज का लाइव टेलीकास्ट Sony Ten नेटवर्क पर होगा। इस पीपीवी में सबसे बड़ा मैच रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर के बीच होने वाला है क्योंकि एक तरफ हील तो दूसरी तरफ फेस किरदार होगा। अब इस मैच का रिजल्ट पहले ये तय माना जा रहा है।ये भी पढ़ें: WWE की रिंग में इस रेसलर के खिलाफ अपना अधूरा काम पूरा कर सकते हैं अंडरटेकरWWE सर्वाइवर सीरीज में चैंपियन Vs चैंपियन मैच काफी सालों से हो रहा है और इसी बीच इस साल की सर्वाइवर सीरीज में भी ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। पहले यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का मैच रैंडी ऑर्टन के खिलाफ होने वाला था लेकिन इस हफ्ते की रॉ में ड्रू मैकइंटायर ने ऑर्टन को हराया और रोमन रेंस के खिलाफ मैच हासिल किया। इस हफ्ते की स्मैकडाउन में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ। इस दौरान रोमन रेंस ने अपना हील रूप दिखाया था।"@DMcIntyreWWE, you will always be my favorite No. 2" - #UniversalChampion @WWERomanReigns #SmackDown #SurvivorSeries @HeymanHustle pic.twitter.com/eYP9uyDU8Q— WWE (@WWE) November 21, 2020 WWE सर्वाइवर सीरीज में होने वाले चैंपियन Vs चैंपियन मैच का रिजल्ट? रिपोर्ट्स के मुताबित WWE रोमन रेंस को इस मैच में जीताने का मन बना चुका है। रोमन रेंस क्योंकि हील हैं और कंपनी उन्हें पुछ भी दे रहा है। रोमन रेंस से अगर ड्रू हार जाएंगे तो उनके करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बता दें कि इसमें दोनों चैंपियन लड़ने वाले हैं लेकिन हारने पर कोई टाइटल चेंज नहीं होगा। इसी कारण से WWE ने रैंडी ऑर्टन को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ हराया और उनके टाइटल दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार रोमन रेंस इस मैच को जीत लेंगे और साबित करेंगे क्यों उन्हें बड़ा सुपरस्टार कहा जाता है।Can we fast forward to Sunday?#SmackDown #SurvivorSeries @WWERomanReigns @DMcIntyreWWE @HeymanHustle pic.twitter.com/MZSAyyg7My— WWE (@WWE) November 21, 2020WWE में रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का सामना पहले भी हो चुका है। पिछले साल रेसलमेनिया में दोनों का सिंगल्स मैच हुआ था जिसको रोमन रेंस ने जीता था। वहीं ये दोनों टैग टीम में एक दूसरे के खिलाफ लड़ चुके हैं। अब जब रोमन रेंस की जीत को WWE सर्वाइवर सीरीज में पक्का माना जा रहा है तो ऐसे में देखना होगा कि क्या कोई उलटफेर होता या फिर रोमन रेंस क्लीन तरीके से अपने खाते में डालते हैं। ये भी पढ़ें: स्टैफनी मैकमैहन ने दिया अंडरटेकर को खास संदेश, पढ़ कर दिल भर जाएगा