WWE दिग्गज ने रोमन रेंस vs सोलो सिकोआ फिउड को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, ब्लडलाइन द्वारा असली ट्राइबल चीफ पर हमला कराने की सलाह देते हुए चौंकाया

WWE, Roman Reigns, Solo Sikoa, Bloodline,
क्या WWE में रोमन रेंस पर ब्लडलाइन द्वारा खतरनाक हमला होगा? (Photo: WWE.com)

Roman Reigns vs Solo Sikoa Feud Big Prediction: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने SummerSlam 2024 के जरिए WWE में धमाकेदार वापसी की थी। अब दिग्गज बुली रे ने रोमन vs सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) फिउड को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। यही नहीं, उन्होंने कंपनी को ब्लडलाइन द्वारा असली ट्राइबल चीफ पर हमला कराने की चौंकाने वाली सलाह देते हुए इसके पीछे का कारण बताया है।

Ad

बता दें, रेंस ने SummerSlam में वापसी के बाद सोलो को सुपरमैन पंच और स्पीयर हिट किया था। इसके बाद कोडी रोड्स ने सिकोआ को क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। बुली रे ने हाल ही में Busted Open Radio पर रोमन रेंस के ट्राइबल चीफ के साथ संभावित फिउड को लेकर बात की।

बुली ने भविष्यवाणी की कि रोमन का यह फिउड इतना रोमांचक होगा कि यह कोडी रोड्स के अगले चैलेंजर वाली स्टोरीलाइन पर भारी पड़ सकता है। WWE दिग्गज ने कहा,

"अगर रोमन रेंस ब्लडलाइन के साथ फिउड करके फैमिली बिजनेस को हैंडल करने वाले हैं तो यह काफी महत्वपूर्ण कहानी होगी। मुझे लगता है कि यह कोडी रोड्स के अगले प्रतिद्वंदी को भी पीछे छोड़ देगा।"
youtube-cover
Ad

WWE में रोमन रेंस को कैसे हैंडल करेगी सोलो सिकोआ की ब्लडलाइन?

WWE दिग्गज बुली रे ने Busted Open Radio पर बात करते हुए इस चीज़ की भी चर्चा की कि सोलो सिकोआ के ब्लडलाइन को किस तरह रोमन रेंस को हैंडल करना चाहिए। बुली ने कंपनी को सलाह देते हुए कहा कि सोलो के ब्लडलाइन को आने वाले हफ्तों में रोमन पर खतरनाक हमला करने के लिए बुक करना चाहिए। उन्होंने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि इससे हील फैक्शन को काफी हीट मिलेगी। दिग्गज ने पॉडकास्ट पर कहा,

"ब्लडलाइन को रोमन रेंस की वजह से ही नफरत मिलनी चाहिए। एक स्थिति होनी चाहिए जहां रोमन रेंस रिंग में अकेले होंगे, इसके बाद ब्लडलाइन को लकड़बग्घो की झुंड की तरह उनपर अटैक कर देना चाहिए। मेरे ख्याल से इस तरह उन्हें काफी नफरत मिलेगी। रोमन रेंस को ब्लडलाइन द्वारा धराशाई किया जाना चाहिए। इस तरह उन लोगों को फैंस से हीट मिलेगी।"

बता दें, रोमन रेंस की इस हफ्ते SmackDown में वापसी होनी है। संभव है कि रोमन की वापसी के बाद ब्लडलाइन उनपर अटैक करने की कोशिश कर सकती है। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि रेंस किस तरह खुद को बचा पाते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications