Roman Reigns Summerslam Return Made Big Viewership Record: रोमन रेंस (Roman Reigns) की WWE SummerSlam के जरिए चौंकाने वाली वापसी हुई थी और वो तभी से चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब रोमन को लेकर नई खबर सामने आ रही है। बता दें, रेंस की वापसी ने व्यूअरशिप के मामले में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है और ताबड़तोड़ आंकड़े सामने आ रहे हैं।WWE SummerSlam में रोमन रेंस की वापसी के ऑफिशियल फुटेज को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक हफ्ते में 184 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। इसमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कंपनी के मेन अकाउंट को छोड़कर किसी ऑफिशियल चैनल या कंटेंट के व्यूज को शामिल नहीं किया गया है। रोमन रेंस के रिटर्न वीडियो को यूट्यूब पर अब तक करीब 5.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं जबकि मेन इवेंट में हुए मैच हाइलाइट्स को 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है।इसके अलावा कोडी रोड्स द्वारा रोमन रेंस के बारे में बात किए गए वीडियो को 733,363 व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, रोमन रेंस के थम्बनेल वाले SummerSlam हाइलाइट्स वीडियो को 4.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यूट्यूब शॉर्ट्स पर भी रोमन रेंस की वापसी वाले वीडियो को अच्छे व्यूज मिले हैं। वहीं, रोमन के रिटर्न के अनदेखे एंगल वाले वीडियो को 373,141 व्यूज जबकि Raw रिप्ले सैगमेंट को 929,302 बार देखा गया है।इसके अलावा X पर रेंस के रिटर्न की क्लिप को 5.7 मिलियन व्यूज मिले। वहीं, इंस्टाग्राम पर रोमन रेंस के रिटर्न से जुड़े वीडियोज पर क्रमश: 24.8 मिलियन, 14.5 मिलियन, 9 मिलियन, 6.3 मिलियन, 2.8 मिलियन, 4.1 मिलियन, 6.5 मिलियन और 3.7 मिलियन व्यूज मिले। टिकटॉक पर असली ट्राइबल चीफ के वापसी वाले दो वीडियोज को 5.2 मिलियन और 2.5 मिलियन बार देखा गया। वहीं, फेसबुक पर रोमन रेंस के रिटर्न वाले वीडियोज को 8.1 मिलियन और 638,300 व्यूज मिले।रोमन रेंस इस हफ्ते WWE SmackDown में भी नज़र आएंगेरोमन रेंस ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में वापसी के बाद ब्लडलाइन पर जबरदस्त हमला कर दिया था। अब WWE के ऑफिशियल बेबसाइट पर इस हफ्ते ऑर्लेंडो, फ्लोरिडा में होने वाले ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के लिए भी रोमन को शेड्यूल किया गया है। अब यह देखना रोचक होगा कि रेंस इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में नज़र आने के बाद क्या करने वाले हैं। View this post on Instagram Instagram Post