Ronda Rousey: WWE सुपरस्टार रोंडा राउजी (Ronda Rousey) विमेंस डिवीजन की सबसे बड़ी स्टार हैं। इसी बीच उन्होंने रेसलमेनिया बैकलैश 2022 (WrestleMania Backlash 2022) को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वो इस प्रीमियम लाइव इवेंट के मैच कार्ड से खुश नहीं थीं। साथ ही उन्हें WWE के निर्णय पर गुस्सा आ रहा था। WrestleMania Backlash 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए WWE ने 6 मैच बुक किए थे। इस इवेंट में सिर्फ एक ही मैच विमेंस डिवीजन का बुक किया गया था, जिसमें रोंडा राउजी का सामना शार्लेट फ्लेयर से हुआ था। ये मैच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए था। इस मुकाबले में रोंडा राउजी ने जीत हासिल की थी।WWE सुपरस्टार रोंडा राउजी ने मैच कार्ड को लेकर उठाए थे बड़े सवालहाल ही में अपने लेटेस्ट व्लॉग में रोंडा राउजी ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि WrestleMania Backlash 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट में विमेंस डिवीजन का एक ही मैच होने के बाद वो WWE से बात करनी चाहती थीं।USA Network@USA_NetworkCan't believe #RondaRousey snapped! #WWE #SummerSlam1165154Can't believe #RondaRousey snapped! #WWE #SummerSlam https://t.co/dP6e714KEGइसे लेकर उन्होंने कहा, "मैं WrestleMania Backlash 2022 में सिर्फ एक ही विमेंस मैच होने की वजह से WWE से बात करनी चाहती थीं। हम एक कंपनी में इससे ज्यादा हैं। मुझे कोशिश करते रहना है कि विमेंस को ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें। इसके अलावा मैं अपने टाइटल में 'विमेंस' वर्ड का ही यूज़ नहीं करना चाहती हूं। मुझे लगता है कि वो (WWE) इसका विरोध कर रहे थे, जिस वजह से मुझे लगा कि, 'क्या मुझे यह नहीं बोलना चाहिए?' यह परिस्थिति कुछ ऐसी जगह थी।"गौरतलब है कि रोंडा राउजी ने हाल ही में लिव मॉर्गन को हराकर SmackDown विमेंस चैंपियनशिप जीती है। रोंडा के इस टाइटल को जीतने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि उनके और शार्लेट फ्लेयर के बीच जल्द ही एक स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है।WrestlingWorldCC@WrestlingWCCDo you agree with what Ronda Rousey is saying about the women’s titles?2703183Do you agree with what Ronda Rousey is saying about the women’s titles? https://t.co/a09tKQx2Qvदोनों ही स्टार्स के बीच ये स्टोरीलाइन WrestleMania तक जा सकती है, जहां पर दोनों ही स्टार्स एक-दूसरे का सामना कर सकती हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में उन्हें किस तरह से बुक करता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।