21 साल की विमेन रेसलर ने WWE SummerSlam में होने वाले Roman Reigns vs Jey Uso मैच का नतीजा किया लीक, सुनकर चौंक जाएंगे आप?

Pankaj
WWE SummerSlam 2023 में होगा तगड़ा मैच
WWE SummerSlam 2023 में होगा तगड़ा मैच

Roxanne Perez: WWE SummerSlam 2023 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और जे उसो (Jey Uso) के बीच अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। सभी फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि WWE में रेंस की बादशाहत जे उसो खत्म करेंगे। NXT सुपरस्टार रॉक्सेन पेरेज़ (Roxanne Perez) को भी ऐसा ही लगता है।

Ad

फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि 5 अगस्त को जब रेंस और जे स्क्वॉयर सर्कल के अंदर कदम रखेंगे तो यह किसी भावनात्मक सफर से कम कुछ नहीं होगा। जे उसो ने Money in the Bank 2023 में हुए टैग टीम मैच में ट्राइबल चीफ को पिन करने के बाद उन्हें सिंगल्स मैच के लिए चुनौती पेश की थी। 1294 दिन से रेंस पिन नहीं हुए थे और जे ने यह कारनामा किया।

रेसलिंग जगत में इस बात पर बहस चल रही है कि WWE SummerSlam में किसे जीतना चाहिए। Sportskeeda Wrestling के रिजू दासगुप्ता से बात करते हुए रॉक्सेन पेरेज़ ने भविष्यवाणी की कि जे उसो ही रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन को खत्म कर सकते हैं। उन्होंने कहा,

मुझे लगता है कि रोमन रेंस का समय बीत चुका है। मुझे लगता है कि उन्हें अपनी खुद की दवा का स्वाद चखने की जरूरत है। वह इस समय high horse पर हैं, और मुझे लगता है कि जे उसो उन्हें उस high horse से धक्का दे देंगे। हालांकि यह मेरी पसंदीदा स्टोरीलाइन रही है।। इसे बहुत अच्छी तरह से एक साथ रखा गया है, और हर बार जब वो टीवी पर होते हैं, तो आप बस जानना चाहते हैं कि क्या होने वाला है।

youtube-cover
Ad

WWE रिंग में पिछले तीन साल से रोमन रेंस ने जबरदस्त काम किया

रेंस को चैंपियन के रूप में हजार दिन से ज्यादा हो गए। अभी तक कोई उन्हें नहीं हरा पाया। कई दिग्गजों को वो धराशाई कर चुके हैं। जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, ऐज, गोल्डबर्ग, रे मिस्टीरियो, फिन बैलर, केविन ओवेंस, सैमी ज़ेन और ड्रू मैकइंटायर जैसे दिग्गज उन्हें हराने में नाकाम रहे हैं। WrestleMania 39 में कहा जा रहा था कि उनके टाइटल रन को कोडी रोड्स खत्म करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था।

Quick Links

Edited by Pankaj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications