WWE Royal Rumble 2022 इवेंट का सफलतापूर्वक समापन देखने को मिला। मेन इवेंट में मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच का आयोजन हुआ था और इसमें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने 30वें स्थान पर एंट्री की। उन्होंने अंत में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को एलिमिनेट करते हुए मैच में जीत दर्ज की। अब उनके पास WWE या यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 में चैलेंज करने का मौका रहेगा। ब्रॉक लैसनर Royal Rumble 2022 इवेंट में WWE चैंपियन के तौर पर गए थे।उनका बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ टाइटल के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इंटरफेयर किया और आकर ब्रॉक लैसनर पर हमला किया। इस दौरान पॉल हेमन ने भी द बीस्ट को धोखा दिया। बॉबी लैश्ले ने इस इंटरफेरेंस का फायदा उठाकर ब्रॉक लैसनर को पराजित किया और WWE चैंपियनशिप जीती। इसी वजह से बाद में लैसनर ने मेंस Royal Rumble मैच में सरप्राइज एंट्री की और उन्हें जीत मिली।WWE@WWE#TheBeast punches his ticket to #WrestleMania!#RoyalRumble @BrockLesnar10:27 AM · Jan 30, 2022173103320#TheBeast punches his ticket to #WrestleMania!#RoyalRumble @BrockLesnar https://t.co/mYX6h0pPyPअब उनके पास दोनों में से किसी एक वर्ल्ड चैंपियन को WrestleMania में चैलेंज करने का मौका है। कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे लगता है कि ब्रॉक लैसनर को बॉबी लैश्ले को चुनौती देनी चाहिए और कुछ कारणों से लगता है कि द बीस्ट को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 2 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनसे लगता है कि ब्रॉक लैसनर को WrestleMana 38 में WWE टाइटल मैच लड़ना चाहिए और 2 क्यों उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ना चाहिए।2- Royal Rumble विजेता ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियन को चैलेंज करना चाहिए: चैंपियनशिप रीमैच के लिएWWE@WWEDREAM. MATCH.#RoyalRumble #WWETitle @BrockLesnar @fightbobby @HeymanHustle @The305MVP8:48 AM · Jan 30, 20224635908DREAM. MATCH.#RoyalRumble #WWETitle @BrockLesnar @fightbobby @HeymanHustle @The305MVP https://t.co/tNG3jnjbFkब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के मैच में किसी एक को विजेता के रूप में चुनना मुश्किल था। दोनों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और मैच को अच्छा बनाने की कोशिश की। मैच में रोमन की इंटरफेरेंस के कारण ब्रॉक लैसनर की हार हुई थी और इसी वजह से अब वो रीमैच लड़ना चाहेंगे।वो बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। WWE टाइटल के लिए उनका रीमैच सीधा WrestleMania में देखने को मिल सकता है। बॉबी और ब्रॉक ने Royal Rumble में अच्छा मैच दिया था और इसी वजह से WrestleMania 38 में भी फैंस उनका मुकाबला देखना पसंद करेंगे।