WWE Royal Rumble 2022 के मेन इवेंट में एक बड़ा सरप्राइज देखने को मिला। मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच का आयोजन मेन इवेंट में किया गया था। इस मुकाबले में कई बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था लेकिन अंत में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने जीत दर्ज की। एजे स्टाइल्स (AJ Styles), बिग ई (Big E), शेमस (Sheamus), रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio), केविन ओवेंस (Kevin Owens), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और कोफी किंग्सटन (Kofi Kingstn) जैसे बड़े सुपरस्टार्स ने मुकाबले में हिस्सा लिया।मैच के दौरान ड्रू मैकइंटायर ने शॉकिंग रिटर्न किया। इसके अलावा शेन मैकमैहन और बैड बनी भी मुकाबले का हिस्सा बनते हुए नजर आए। हालांकि, अंत में सबसे बड़ा सरप्राइज देखने को मिला जब ब्रॉक लैसनर ने एंट्री की और आकर कई सारे एलिमिनेशन किए। कुछ समय पहले ही ब्रॉक लैसनर ने बॉबी लैश्ले के खिलाफ अपना WWE टाइटल मैच हारा था। उन्हें रोमन रेंस और पॉल हेमन की वजह से हार मिली थी।WWE@WWE#TheBeast punches his ticket to #WrestleMania!#RoyalRumble @BrockLesnar10:27 AM · Jan 30, 2022123042632#TheBeast punches his ticket to #WrestleMania!#RoyalRumble @BrockLesnar https://t.co/mYX6h0pPyPउन्होंने यहां आकर अपना गुस्सा निकाला और अंत में ड्रू मैकइंटायर को एलिमिनेट करते हुए मेंस Royal Rumble मैच में जीत दर्ज की। कई लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से ब्रॉक को विजेता बनाया गया। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनसे पता चलता है कि आखिर क्यों ब्रॉक लैसनर ने मेंस Royal Rumble मैच में जीत दर्ज की।5- WWE Royal Rumble में फैंस को सरप्राइज करने के लिएWWE@WWE An INFURIATED @BrockLesnar is No. 30!!! 🤯#RoyalRumble10:24 AM · Jan 30, 202222125343️⃣0️⃣ An INFURIATED @BrockLesnar is No. 30!!! 🤯#RoyalRumble https://t.co/Qp4ew5O1e0Royal Rumble मैच में सभी उम्मीद कर रहे थे कि बिग ई की जीत होगी। वो जीत दर्ज करने के फेवरेट थे और बेटिंग ऑड्स में भी उनका नाम सबसे ऊपर था। इसके अलावा कई लोग एजे स्टाइल्स और ड्रू मैकइंटायर की जीत के कयास भी लगा रहे थे लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।Royal Rumble में ज्यादा बड़े एंट्रेंट देखने को नहीं मिले। इसी वजह से WWE पर फैंस को सरप्राइज देने का दबाव था। इसी वजह से ब्रॉक लैसनर को Royal Rumble मैच में शामिल किया गया और अंत में उन्हें जीत मिली। ढेरों प्रशंसक इस दिग्गज रेसलर की जीत से चौंक गए थे।