WWE Royal Rumble 2022 में बैकी लिंच (Becky Lynch) का मुकाबला Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ड्रूड्रॉप (Doudrop) के साथ हुआ। ये मैच काफी शानदार रहा। बैकी लिंच ने अपनी चैंपियनशिप यहां पर डिफेंड कर ली। ड्रूड्रॉप ने इस बार बैकी लिंच को काफी चुनौती दी लेकिन अंत में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बैकी लिंच ने जीत के बाद रिंग में खास अंदाज में जश्न भी मनाया। WWE@WWE#AndSTILL #RoyalRumble #WomensTitle @BeckyLynchWWE8:34 AM · Jan 30, 20223038720#AndSTILL #RoyalRumble #WomensTitle @BeckyLynchWWE https://t.co/GK0EncuyApWWE दिग्गज बैकी लिंच ने शानदार अंदाज में अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कीबैकी लिंच और ड्रूड्रॉप की राइवलरी को WWE ने अच्छे से बिल्ड किया था। ड्रूड्रॉप के भारी वजन और मूव्स को देखते हुए लग रहा था कि इस बार चैंपियनशिप में बदलाव देखने को मिल सकता है। ड्रूड्रॉप ने मैच में बैकी लिंच की हालत भी खराब की और काफी परेशान उन्हें किया। बैकी लिंच ने अपने अच्छे मूव्स का इस्तेमाल किया लेकिन ड्रूड्रॉप को फर्क नहीं पड़ा। मैच के अंत में बैकी लिंच ने टॉप रोप से अपना शानदार मूव लगाकर ड्रू ड्रॉप को चित कर दिया। बैकी लिंच ने आराम से ड्रूड्रॉप को पिन करते हुए हरा दिया। रोंडा राउजी ने भी WWE Royal Rumble 2022 में शानदार वापसी कर ली। राउजी ने लगभग 3 साल बाद वापसी कर विमेंस रंबल मैच अपने नाम किया। राउजी ने अंत में शार्लेट फ्लेयर को एलिमिनेट कर ये मैच जीता। बैकी लिंच ने भी अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली। अब बैकी लिंच को राउजी चुनौती दे सकती हैं। इन दोनों के बीच मेगा इवेंट में सिंगल मैच अब तय लग रहा है। ऐसा हुआ तो फैंस को काफी मजा आएगा। मैल्टजर ने इस मैच को लेकर अपनी रिपोर्ट में मुहर लगा दी है। बैकी लिंच का चैंपियनशिप रन अभी तक शानदार रहा हैं। कई सुपरस्टार्स को हराकर वो अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर चुकी हैं। इस बार भी ड्रूड्रॉप को उन्होंने हराकर अच्छा काम किया। अब आगे उन्हें बड़ी चुनौती मिलेगी। राउजी अब रेड ब्रांड के अगले एपिसोड में आकर बैकी लिंच को चुनौती दे सकती हैं। बैकी लिंच भी इससे पहले कई बार रोंडा राउजी को मैच के लिए ललकार चुकी हैं। WWE@WWE#BigTimeBecks is having to pull out the innovative offense to try and defeat @DoudropWWE with her #WWERaw #WomensTitle on the line! #RoyalRumble :🦚 peacocktv.com/wwe WWENetwork.com8:37 AM · Jan 30, 202239097#BigTimeBecks is having to pull out the innovative offense to try and defeat @DoudropWWE with her #WWERaw #WomensTitle on the line! #RoyalRumble ▶️:🦚 peacocktv.com/wwe🌎 WWENetwork.com https://t.co/qZOMDmyAxf