WWE Royal Rumble 2022 में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच ऐतिहासिक मैच देखने को मिला। दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप मैच हुआ। बॉबी लैश्ले ने WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर सभी को चौंका दिया। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इस मैच में आकर बवाल मचाया। पॉल हेमन ने भी ब्रॉक लैसनर को धोखा दे दिया। इस वजह से ब्रॉक लैसनर की हार हो गई।WWE@WWEThe #AllMighty reigns again!!!#RoyalRumble @fightbobby9:00 AM · Jan 30, 202264231543The #AllMighty reigns again!!!#RoyalRumble @fightbobby https://t.co/a2s6PNwqsjWWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन ने मिलाया हाथलैश्ले और लैसनर के मैच का इंतजार सभी फैंस बेसब्री से कर रहे थे। ये मैच अच्छा भी रहा। शुरूआत में लैश्ले काफी भारी लैसनर के ऊपर पड़े। अंत में लैसनर ने काफी सुपलैक्स लैश्ले को लगाए। लैसनर ने इसके बाद एफ-5 लैश्ले को मारा लेकिन रेफरी को भी इस दौरान लग गई। लैसनर इसके बाद पिन नहीं कर पाए। लैसनर जब खड़े हुए तो पीछे से रोमन रेंस ने उन्हें स्पीयर दे दिया। इसके बाद रोमन रेंस ने पॉल हेमन से WWE चैंपियनशिप मांगी। पॉल हेमन ने WWE चैंपियनशिप रोमन रेंस को दे दी। रेंस ने इसके बाद WWE टाइटल से लैसनर पर हमला कर दिया।बॉबी लैश्ले ने इसका फायदा उठाकर लैसनर को पिन किया और WWE चैंपियनशिप जीत ली। पॉल हेमन भी फायदा देखकर रोमन रेंस के साथ आ गए। स्टेज पर जाकर पॉल हेमन ने अपने ही अंदाज में रोमन रेंस को हाथ जोड़े। ब्रॉक लैसनर को इस बार बहुत बड़ा धोखा मिल गया।WrestleMania 38 के लिए अब शानदार राइवलरी यहां से बिल्ड हो गई है। WrestleMania 38 में अब दोनों के बीच घमासान देखने को मिल सकता है।WWE ने ये बहुत बड़ा सरप्राइज फैंस को दिया। किसी ने सोचा नहीं था कि रोमन रेंस इस मैच में आ जाएंगे। इसके अलावा पॉल हेमन को लेकर भी किसी ने नहीं सोचा था कि वो लैसनर को अंत में धोखा दे देंगे। खैर बॉबी लैश्ले ने एक बार फिर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। पिछले साल भी वो WWE चैंपियन बने थे। लैश्ले का चैंपियनशिप रन अब काफी शानदार चलेगा। इस ऐतिहासिक मैच के अंत में बॉबी लैश्ले ने आखिरकार जीत हासिल कर ली।WWE@WWEWhat did we just see?!?#RoyalRumble @WWERomanReigns @HeymanHustle8:59 AM · Jan 30, 202247741096What did we just see?!?#RoyalRumble @WWERomanReigns @HeymanHustle https://t.co/sVtyJOtSzm