WWE के साल के सबसे बड़े इवेंट में से एक रॉयल रंबल (Royal Rumble) का इंतजार हर किसी को है और यह इस साल होने वाला दूसरा प्रीमियम लाइव इवेंट (पहले पीपीवी) भी है। Royal Rumble के लिए काफी तैयारी चल रही है और अभी तक कई जबरदस्त मैचों का ऐलान भी किया जा चुका है। रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के सुपरस्टार्स इस इवेंट में नजर आने वाले हैं।इसके अलावा कई पुराने दिग्गज, दूसरी कंपनी के सुपरस्टार्स और NXT ब्रांड से भी कई सुपरस्टार्स इस इवेंट में हिस्सा लेते हुए दिखाई दे सकते हैं। वैसे तो इस इवेंट में कई मैच होने वाले हैं, लेकिन सभी की नजर 30 मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच के ऊपर होने वाली है। इस मैच को जीतने वाले सुपरस्टार के पास WrestleMania को मेन इवेंट करने का मौका होता है।WWE Royal Rumble 2022 को भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं?Royal Rumble 2022 इवेंट 29 जनवरी (भारत में 30 जनवरी) को लाइव आने वाला है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन सेंट लुईस के डॉम अमेरिकन सेंटर में होने वाला है। फैंस WWE Royal Rumble को भारतीय समयअनुसार सुबह 6:30 बजे से लाइव देख सकते हैं। इस इवेंट का लाइव टेलिकास्ट इंग्लिश और हिंदी में सोनी टेन नेटवर्क पर होने वाला है। इसके अलावा आप स्पोर्ट्सकीड़ा हिंदी पर भी पल-पल की अपडेट हासिल कर सकते हैं।Nikki & Brie@BellaTwinsBefore I jump into bed… January 29th 2022 will be for Teo. 🏻 Look out for the little one ringside matching his mommy in a Fearless Nikki jersey. Dreams do come true. Miracles can happen. 🤍🏻🖤‍♀️🏼 N #BellaArmy9:39 AM · Jan 8, 20226538582Before I jump into bed… January 29th 2022 will be for Teo. 👶🏻❤️ Look out for the little one ringside matching his mommy in a Fearless Nikki jersey. 😭✨ Dreams do come true. Miracles can happen. 🤍✨👶🏻❤️🖤👯‍♀️💋💪🏼 N #BellaArmyWWE ने Royal Rumble 2022 में कौन से मैच बुक किए हैं?1- ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले (WWE चैंपियनशिप)2- मिज और मरीस vs ऐज और बैथ फीनिक्स (मिक्स्ड टैग टीम मैच)3- बैकी लिंच vs डूड्रॉप (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)4- मेंस Royal Rumble मैच - (बिग ई, एंजेलो डॉकिंस, मोंटेज फोर्ड, रे मिस्टीरियो, ऑस्टिन थ्योरी, डॉमिनिक मिस्टीरियो, सैमी जेन, कोफी किंग्सटन, एजे स्टाइल्स, बैरन कॉर्बिन, मैडकैप मॉस, शेमस, यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट, जॉनी नॉक्सविले, ओटिस, चैड गेबल, रैंडी ऑर्टन, रिडल, डॉल्फ जिगलर, रॉबर्ट रूड, रिकोशे, शिंस्के नाकामुरा, रिक बूग्स, केविन ओवेंस, ओमोस।)5- विमेंस Royal Rumble मैच - (लीटा, निकी बैला, ब्री बैला, समर रे, नटालिया, SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर, शॉट्जी, रिया रिप्ली, निकी A.S.H, सोन्या डेविल, 24*7 चैंपियन डैना ब्रुक, WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस क्वीन जेलिना, कार्मेला, मिकी जेम्स, कैली कैली, मिशेल मैककूल, आलिया, शायना बैजलर, लिव मॉर्गन, बियांका ब्लेयर, साशा बैंक्स)6- रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच और द उसोज रिंगसाइड से बैन होने वाले हैं।)WWE@WWEThe @WWEUsos will be barred from ringside during the #UniversalTitle Match at #RoyalRumble! #SmackDown Full results ms.spr.ly/6016ZFRTm11:30 AM · Jan 22, 20222634296The @WWEUsos will be barred from ringside during the #UniversalTitle Match at #RoyalRumble! #SmackDown Full results 👉 ms.spr.ly/6016ZFRTm https://t.co/xTiuAjshcBफैंस को ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच ड्रीम मैच देखने को मिलने वाला है, तो साथ ही में रोमन रेंस भी अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। लीटा, बैला ट्विंस, मिकी जेम्स जैसे दिग्गज भी इस इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं।