WWE Royal Rumble 2022 में अब काफी कम समय बचा है। WWE के लिए यह सबसे अहम इवेंट्स में से एक है। सालों से इवेंट का आयोजन हो रहा है और कई बार WWE ने अपने शो से फैंस को प्रभावित किया है। WWE ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) इवेंट के लिए कुछ जबरदस्त मैचों का ऐलान किया है और उम्मीद है कि यह मुकाबले रोचक रहेंगे।मेंस और विमेंस के अलग-अलग Royal Rumble मैच देखने को मिलेंगे। इसके अलावा चैंपियनशिप के लिए मुकाबले भी देखने को मिलेंगे। WWE ने मैच कार्ड को अच्छा बनाने की कोशिश की है। ज्यादातर मैचों को लेकर फैंस काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। यहां से WrestleMania सीजन की शुरुआत होगी।Pro Wrestling Fan@PWFan2021Royal Rumble 2022 PREDICTIONS (Thread)#RoyalRumble9:49 AM · Jan 28, 2022Royal Rumble 2022 PREDICTIONS (Thread)#RoyalRumble https://t.co/0ewj6Xr0ykइसी वजह से Royal Rumble के नतीजों का काफी ज्यादा महत्व है। WWE अपने इस इवेंट को पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाना चाहेगा। इसी वजह से उन्हें कुछ दिग्गजों की वापसी जरूर करानी होगी। कई लोगों को Royal Rumble में होने वाले मैचों के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम Royal Rumble इवेंट के होने वाले मैचों के प्रीव्यू पर एक नजर डालने वाले हैं।- WWE Royal Rumble में बैकी लिंच vs डूड्रॉप (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)Pro Wrestling Fan@PWFan2021RAW Women's ChampionshipBecky Lynch def. Doudrop.#RoyalRumble9:49 AM · Jan 28, 20221RAW Women's ChampionshipBecky Lynch def. Doudrop.#RoyalRumble https://t.co/3zouz0ws3Mबैकी लिंच (Becky Lynch) अपने रॉ (Raw) विमेंस टाइटल को डूड्रॉप (Doudrop) के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं। डूड्रॉप ने Raw के एक एपिसोड में नंबर 1 कंटेंडर मैच जीता था और इसी वजह से अब उन्हें टाइटल मैच मिल रहा है। यह उनके लिए बड़ा मौका रहेगा क्योंकि वो पहली बार मेन रोस्टर पर टॉप टाइटल के लिए मैच लड़ने वाली हैं। WWE उन्हें एक अहम इवेंट में पुश दे रहा है।इस मैच के लिए स्टोरीलाइन फैंस को उतनी पसंद नहीं आई है। बैकी लिंच WWE की टॉप विमेंस सुपरस्टार हैं और इसी वजह से किसी नई सुपरस्टार के खिलाफ उनकी हार होना काफी मुश्किल है। बैकी लिंच को इस मुकाबले में जीत मिल सकती है लेकिन अगर डूड्रॉप अच्छा प्रदर्शन करती हैं तो उन्हें भविष्य में टॉप स्टार की तरह पुश दिया जा सकता है।