कुछ ही घंटे बाद WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2022 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। दोनों सुपरस्टार्स इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। इस मैच से कुछ देर पहले ही रोमन रेंस ने ट्वीट के जरिए सैथ रॉलिंस को मैसेज दिया है। रॉलिंस ने भी रोमन रेंस को लेकर ट्वीट किया है। WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने किया ट्वीटयूनिवर्सल चैंपियन के रूप में रोमन रेंस को 510 दिन से ज्यादा हो गए है। इस समय पूरा मोमेंटम रोमन रेंस के साथ है। हालांकि इस बार उनके साथ द उसोज नजर नहीं आएंगे। रॉलिंस भी अपनी जीत का दावा कर चुके हैं। शायद उनका साथ इस मैच में केविन ओवेंस दे सकते हैं। वर्ल्ड टाइटल मैचों में अभी तक रॉलिंस का इतिहास रेंस के खिलाफ अच्छा रहा है। रोमन रेंस ने ट्वीट के जरिए सैथ रॉलिंस पर आरोप लगाए। रोमन रेंस ने कहा कि उन्होंने अपना यूनिवर्स खुद बनाया है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि रॉलिंस ने सभी को खत्म करने का काम किया है। Roman Reigns@WWERomanReignsHe tried to destroy the world we created so I built my own Universe and put this company on my back. Rollins. Reigns. 1v1. #UniversalTitle #RoyalRumble twitter.com/wwe/status/148…9:41 AM · Jan 29, 202285551394He tried to destroy the world we created so I built my own Universe and put this company on my back. Rollins. Reigns. 1v1. #UniversalTitle #RoyalRumble twitter.com/wwe/status/148…रॉलिंस ने भी ट्वीट के जरिए अपनी बात रखी। रॉलिंस ने पुराना इतिहास दोहराने की बात कही। उन्होंने कहा कि अब समय बदल गया है लेकिन आउटपुट इस बार भी एक जैसा ही निकलेगा। Seth Rollins@WWERollinsHistory has a strange way of repeating itself, brother. Rollins v Reigns. 1v1. Time has changed the men, but the outcome will remain the same. #RoyalRumble twitter.com/wwe/status/148…WWE@WWE#UniversalChampion @WWERomanReigns & Seth "Freakin" Rollins meet TONIGHT one-on-one at #RoyalRumble!8E/5PStreaming exclusively on @peacockTV in U.S. and @WWENetwork everywhere else.@WWERollinsms.spr.ly/6018ZfNYM5:18 AM · Jan 30, 20222923496#UniversalChampion @WWERomanReigns & Seth "Freakin" Rollins meet TONIGHT one-on-one at #RoyalRumble!8E/5PStreaming exclusively on @peacockTV in U.S. and @WWENetwork everywhere else.@WWERollinsms.spr.ly/6018ZfNYM https://t.co/VhdONRDInbHistory has a strange way of repeating itself, brother. Rollins v Reigns. 1v1. Time has changed the men, but the outcome will remain the same. #RoyalRumble twitter.com/wwe/status/148…वैसे देखा जाए तो इस मैच में सैथ रॉलिंस का पलड़ा भारी लग रहा है। रोमन रेंस को प्रोमो के जरिए भी काफी परेशान रॉलिंस ने किया था। रेंस को बड़ी चुनौती इस बार मिलेगी। रॉलिंस ने पिछले दो साल में काफी अच्छा काम किया। रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन भी पिछले दो साल से अच्छा चल रहा है। बहुत ही शानदार काम उन्होंने किया। लैसनर, जॉन सीना और ऐज जैसे दिग्गजों को वो हरा चुके हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रॉलिंस इस बार नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। कई दिग्गज भी ये बात कह चुके हैं। अब देखना होगा कि रोमन रेंस यहां अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर पाएंगे या नहीं। कुछ ही घंटे बाद इस बात का पूरी तरह पता चल जाएगा।