WWE का अगला इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) रहेगा। इस इवेंट के लिए WWE ने पूरी तैयारी कर ली है। Royal Rumble असल में WWE के सबसे अहम इवेंट्स में से एक है। इसी वजह से हर साल इवेंट में कई जबरदस्त मैच देखने को मिलते हैं। इस बार भी WWE ने काफी सारे शानदार मैच तय किए हैं और मैच कार्ड छोटा है।Laura Guinet 🐼🐨@lolotedu18Women's Royal Rumble Match 2022 #WWERAW #SmackDown #RoyalRumble #WWERoyalRumble #Wwe #CatchRAW1:45 AM · Jan 20, 202253Women's Royal Rumble Match 2022 ❤️💙#WWERAW #SmackDown #RoyalRumble #WWERoyalRumble #Wwe #CatchRAW https://t.co/4eZ6eTtNqvइसी कारण उम्मीद है कि यह इवेंट यादगार रहेगा। इस इवेंट के लिए अभी 6 मैचों का ऐलान हुआ है। सभी के मन में सवाल होगा कि आखिर इन मैचों में किन सुपरस्टार्स की जीत हो सकती हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE के Royal Rumble 2022 इवेंट में होने वाले सभी मैचों के संभावित नतीजों पर एक नजर डालने वाले हैं।- ऐज और बेथ फीनिक्स vs द मिज़ और मरीसWrestlingnewsandmore@EthanJamieson15The returning Beth Phoenix and edge vs miz and maryse mixed tag team match at the royale rumble pay per view10:48 AM · Jan 5, 20221The returning Beth Phoenix and edge vs miz and maryse mixed tag team match at the royale rumble pay per view https://t.co/7CO9stuncJऐज (Edge) और बेथ फीनिक्स (Beth Phoenix) पहली बार टीम में नजर आने वाले हैं। फैंस इस जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद करते हैं और इसी वजह से उन्हें एक मैच में देखना काफी खास रहेगा। द मिज़ (The Miz) और मरीस (Maryse) ने पहले भी साथ काम किया है और इसी वजह से उन्हें एक बार फिर टीम में देखना रोचक रहेगा। WWE ने इस मैच के लिए स्टोरीलाइन को काफी अच्छी तरह से तैयार किया है। इसी वजह से मैच को लेकर प्रशंसक काफी ज्यादा उत्साहित है।ऐज और द मिज़ के बीच डे 1 (Day 1) में मैच हुआ था। इसी के बाद से मिक्स्ड टैग टीम मैच के लिए स्टोरीलाइन शुरू हुई। ऐज और बेथ फीनिक्स की जीत के चांस काफी ज्यादा रहेंगे लेकिन द मिज़ और मरीस को कमजोर समझना गलती होगी। अगर WWE उनकी दुश्मनी को रेसलमेनिया (WrestleMania) तक लेकर जाना चाहता है तो फिर हील टीम की जीत हो सकती है। हालांकि, इसका होना थोड़ा मुश्किल है। इस मिक्स्ड टैग टीम मैच में ऐज और बेथ फीनिक्स को जीत मिल सकती है।संभावित विजेता: ऐज और बेथ फीनिक्स