Royal Rumble: WWE फैंस हर साल होने वाले रंबल रंबल (Royal Rumble) मैचों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। 2024 की शुरुआत अभी तक अच्छी रही है और कुछ दिनों बाद होने वाले Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट से भी फैंस की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। मेंस और विमेंस स्टार्स के रंबल मैच देखने को मिलेंगे।इन मैचों मे 30 स्टार्स हिस्सा लेते हैं। अमूमन फैंस को यह जानने में रुचि रहती है कि आखिर इन दोनों मैचों में पहले स्थान पर कौन एंट्री कर सकता है। इस साल पहले स्पॉट पर एंट्री के लिए रंबल मैच में कुछ संभावित नाम नज़र आ रहे हैं। इस आर्टिकल में हम 2 सुपरस्टार्स (मेंस और विमेंस) के बारे में बात करेंगे, जो Royal Rumble मैच में पहले नंबर पर एंट्री कर एंट्री कर सकते हैं।2- मेंस WWE Royal Rumble मैच में पहले स्थान पर CM Punk आ सकते हैं View this post on Instagram Instagram PostSurvivor Series 2023 के अंत में सीएम पंक ने चौंकाने वाली वापसी करके फैंस को सरप्राइज दे दिया। इसके बाद पंक ने लाइव इवेंट में मैच लड़ा लेकिन वो WWE टीवी पर एक्शन में नज़र नहीं आए हैं। पंक सीधा मेंस Royal Rumble 2024 में एंट्री करते हुए दिखने वाले हैं। सालों बाद पंक WWE में लाइव टीवी पर इन-रिंग एक्शन में नज़र आने वाले हैं। इसी के चलते फैंस उन्हें ज्यादा समय तक लड़ते हुए देखना चाहेंगे। इसी चीज़ को ध्यान रखते हुए सीएम पंक को मुकाबले में पहले नंबर पर भेजा जा सकता है। वो यहां अंत तक सर्वाइव कर सकते हैं और बड़ी जीत हासिल कर सकते हैं।2- विमेंस Royal Rumble मैच में पहले स्थान पर WWE स्टार बेली आ सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postबेली के लिए पिछला एक साल काफी ज्यादा निराशाजनक साबित हुआ है। उन्होंने लगातार सिंगल्स और टैग टीम मैचों में पिनफॉल द्वारा हार का सामना करना पड़ रहा है। साफ तौर पर बेली का कद कम हो गया है लेकिन अभी के स्टोरीलाइन एंगल को देखकर लग रहा है कि रोल मॉडल के लिए चीज़ें बदलने वाली हैं।बेली की WWE विमेंस चैंपियन इयो स्काई और डैमेज कंट्रोल की अन्य सदस्यों के साथ दूरियां बढ़ते जा रही हैं। बेली खुद को साबित करना चाहेंगी और इसी के चलते वो विमेंस Royal Rumble मैच में पहले स्थान पर एंट्री कर सकती हैं। वो लंबे समय तक सर्वाइव करके उनकी आलोचना कर रहे लोगों और स्टार्स को मुंहतोड़ जवाब दे सकती हैं।1- WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स मेंस Royal Rumble मैच में पहले स्थान पर आ सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने 2023 के Royal Rumble मुकाबले में 30वें स्थान पर एंट्री की थी और उन्हें बड़ी जीत मिली थी। रोड्स को इस साल भी रंबल मैच जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। इसी के चलते कोडी रोड्स को पिछले साल की तरह अंत में नहीं आना चाहिए।इस बार उन्हें चीज़ों को एकदम रिवर्स कर देना चाहिए। अमेरिकन नाईटमेयर को रंबल मुकाबले में पहले स्थान पर एंट्री करनी चाहिए और इसके बाद पूरे मुकाबले में सर्वाइव करते हुए अंत तक जाना चाहिए। इससे कोडी मोमेंटम हासिल कर पाएंगे।1- जेड कार्गिल को विमेंस Royal Rumble मैच द्वारा WWE डेब्यू करना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postजेड कार्गिल ने कुछ महीनों पहले WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। उनके डेब्यू को लेकर काफी ज्यादा हाइप थी लेकिन अभी तक वो रिंग में नज़र नहीं आई हैं। फैंस उन्हें देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं और विमेंस Royal Rumble उनके डेब्यू के लिए अच्छी जगह रहेगी।WWE अगर उनके डेब्यू को प्रभावशाली बनाना चाहता है, तो फिर जेड को रंबल मैच में पहले स्थान पर लाना चाहिए। इससे उन्हें अपनी स्किल्स और ताकत दिखाने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। वो अंत तक सर्वाइव करके अपने पहले ही मैच को जबरदस्त बना सकती हैं।