Roman Reigns vs Sami Zayn: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। कुछ महीनों बाद WWE सऊदी अरब में इवेंट प्लान कर रहा है और ऐसे में कुछ फैंस का मानना है कि इसी कारण सैमी को चैंपियन नहीं बनाया जाएगा। हालांकि, इसपर अब खुलासा हुआ है।सैमी ज़ेन असल में सीरिया के निवासी हैं और सऊदी अरब में उनकी एंट्री संभव नहीं है। इसी कारण उन्होंने अभी तक सऊदी अरब में होने वाले एक भी शो में हिस्सा नहीं लिया है। साथ ही केविन ओवेंस और जॉन सीना जैसे दिग्गजों ने भी अलग-अलग कारणों से वहां लड़ने से इंकार कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार WWE ने मई 2023 में सऊदी अरब में एक प्रीमियम लाइव इवेंट प्लान किया है। कुछ फैंस का मानना है कि सैमी को इसी कारण Elimination Chamber 2023 इवेंट में रोमन रेंस के खिलाफ टाइटल मैच में हार मिलेगी, क्योंकि वो सऊदी अरब में नहीं जा सकते हैं।एक फैन ने इसी को लेकर ट्विटर पर सवाल किया था और Wrestling Observer Radio के डेव मैल्टज़र ने इन अफवाहों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि ज़ेन के सऊदी शोज़ में नज़र नहीं आने से Elimination Chamber में उनके रोमन रेंस के खिलाफ बनाए प्लान्स पर कोई असर नहीं पड़ा है। फैन को जवाब देते हुए मैल्टज़र ने कहा,"जो भी निर्णय लिया गया है, इसका उससे (सऊदी अरब के शोज़) से कोई लेना-देना नहीं है। प्रॉमिस!"आप नीचे मैल्टज़र का ट्वीट देख सकते हैं:Dave Meltzer@davemeltzerWONWhatever decision has been made, this has nothing to do with it. Promise. twitter.com/FrankCC17/stat…Frank Caramanno@FrankCC17Can @SeanRossSapp or @davemeltzerWON check into a truth that isn’t being reported. Sami Zayn isn’t winning a World Title this week or next month bc following Mania they are going to a country he is not allowed to perform in. That’s the biggest reason he’s not winning.376Can @SeanRossSapp or @davemeltzerWON check into a truth that isn’t being reported. Sami Zayn isn’t winning a World Title this week or next month bc following Mania they are going to a country he is not allowed to perform in. That’s the biggest reason he’s not winning.Whatever decision has been made, this has nothing to do with it. Promise. twitter.com/FrankCC17/stat…WWE Elimination Chamber 2023 में Roman Reigns vs Sami Zayn होगाWWE Royal Rumble 2023 के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को हराकर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। मैच के बाद ब्लडलाइन के साथ मिलकर रेंस ने केविन पर हमला किया था। बाद में सैमी ने रोमन को धोखा दे दिया था और इस कारण ब्लडलाइन के सदस्यों ने सैमी की हालत खराब कर दी थी। हालांकि, जे उसो वहां से चले गए थे। SmackDown के अगले ही एपिसोड में सैमी ने रोमन पर हमला करके उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज किया था। इसी कारण अब Elimination Chamber 2023 में यह बड़ा मैच होगा।forever botchamania@MaffewgreggThe Assassination Of Roman Reigns By The Coward Sami Zayn123278The Assassination Of Roman Reigns By The Coward Sami Zayn https://t.co/mnykQOcwxEWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।