पिछले महीने हुआ रेसलमेनिया (WrestleMania 37) WWE और फैंस के लिए बहुत यादगार रहा। इस शो के दौरान लंबे समय बाद फैंस की स्टेडियम में वापसी हुई और यह 2 दिन का शानदार शो था। हालांकि खबरें आ रही है कि कंपनी अपने हर हफ्ते के शो और पे-पर-व्यू में थंडरडोम (ThunderDome) से पीछे हट गया है। फैंस अब यह सोच रहे हैं कि कब कंपनी Raw, SmackDown, लाइव इवेंट्स और पे-पर-व्यू के लिए अपने उचित टूरिंग शेड्यूल को फिर से शुरू करेगी।यह भी पढ़ें: "WWE में द फीन्ड द्वारा किए गए खतरनाक अटैक के बाद मेरे बच्चे रोने लगे थे"WrestleVotes के अनुसार WWE की मौजूदा प्लान SummerSlam 2021 की हैं, ताकि वह अपने टूरिंग शेड्यूल को फिर से शुरू कर सके। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि SummerSlam इस साल अपने निर्धारित समय से पहले भी हो सकता है और कंपनी इस इवेंट को कराने के लिए सही लोकेशन पर विचार कर रही है।WWE SummerSlam को अपने टूरिंग शेड्यूल में वापसी के रूप में देख रही है। अगर प्लानिंग सही रहती है तो इस साल यह इवेंट अपने निर्धारित समय से पहले हो सकता है। सुनने में आ रहा है कि कंपनी तीन या चार लोकेशन पर विचार कर रही है और एक परफेक्ट लोकेशन चुनकर इस शो को जल्दी आयोजित करना चाहेगी।WWE is looking to have SummerSlam be the official kickoff as a “return to touring.” With that said, if things work out a certain way, the PPV might be even earlier than usual this year. I’ve heard 3 to 4 locations are on the table, with 1 having better odds than the others 😉— WrestleVotes (@WrestleVotes) May 7, 2021पहले यह बताया गया था कि कंपनी SummerSlam 2021 लाइव फैंस के बीच इस शो को आयोजित करना चाह रही है। अब यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि सुरक्षा उपायों और दिशानिर्देशों को सुनिश्चित करते हुए कितने फैंस को स्टेडियम में में बैठकर इस शो का आनंद लेने की अनुमति मिलती है।Needless to say, it was a pleasure to see everyone again at WrestleMania. Thank you for the support, WWE Universe pic.twitter.com/c7xnpLUqSF— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) April 15, 2021यह भी पढ़ें: "मैं WWE में कभी भी वापसी नहीं करूंगा"टूरिंग के फिर से शुरू होने के बाद WWE का शेड्यूल कैसा हो सकता हैCOVID-19 महामारी से पहले WWE अपने हर इवेंट को जिसमें मंडे नाइट Raw, फ्राइडे नाइट SmackDown, पे-पर-व्यू, और अन्य लाइव इवेंट्स, अलग-अलग शहर में आयोजित करवाता था और कंपनी के लिए इस तरह का शेड्यूल काफी फायदेमंद रहता था।सामान्य तौर पर अब यही उम्मीद की जा रही है कि अगर कंपनी अपने ‌टूरिंग शेड्यूल को फिर से शुरू करती है तो, इसमें काफी अंतर देखने को मिल सकता है। हालांकि ‌डेव मेल्टजर के अनुसार, WWE अपने ‌टूरिंग शेड्यूल पर लौटता है तो यह पहले से काफी अलग नहीं होगा।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown में रोमन रेंस की बहुत ही बुरी हालत करने के बाद 105 किलो के सुपरस्टार ने दिया चौंकाने वाला बयानWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।