WWE Raw में फेमस स्टार ने 5 साल बाद की धमाकेदार वापसी, फैंस को सरप्राइज देकर दो सुपरस्टार्स को किया चारों खाने चित

Ujjaval
Raw में वापसी के बाद रुसेव (Photo: WWE.com)
Raw में वापसी के बाद रुसेव (Photo: WWE.com)

Rusev Returns to WWE: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के बाद Raw का एपिसोड काफी सारे सरप्राइज से भरा हुआ था। इसी बीच एक सुपरस्टार का रिटर्न देखने को मिला। उन्होंने 5 साल बाद धमाकेदार वापसी की और काफी बवाल मचाया। यह और कोई नहीं, बल्कि पूर्व AEW स्टार रुसेव (Rusev) हैं।

Ad

कुछ समय पहले से खबरें सामने आ रही थी कि रुसेव ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इसके बाद से ही उनके रिटर्न को लेकर फैंस में उत्साह था। Raw में आखिर यह चीज पूरी हुई। नए वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस न्यू डे ने प्रोमो कट किया। उनके सैगमेंट में अल्फा अकादमी ने दखल दिया। दोनों के बीच यहां से मैच ऑफिशियल हो गया।

Ad

रेफरी द्वारा अल्फा अकादमी vs न्यू डे मैच शुरू किया जाता, उससे पहले रुसेव का थीम सॉन्ग बजा। फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। रुसेव को देखकर न्यू डे पहले ही रिंग के बाहर हो गए। उन्होंने आकर अल्फा अकादमी के ओटिस और अकीरा टोज़ावा पर हमला किया। ओटिस को धराशाई करने के बाद रुसेव ने अकीरा को डाइव लगाने से रोका और उन्हें भी पटक दिया।

ओटिस ने रिकवर किया लेकिन रुसेव की बिग किक का शिकार हो गए। पूर्व AEW स्टार ने इसके बाद अपना सिग्नेचर सबमिशन मूव एक्लेड लगाया। ओटिस पूरी तरह से फेडआउट हो गए। रुसेव का इस तरह का रूप देखना जबरदस्त रहा। बाद में फैंस ने रुसेव डे नाम की चैंट्स लगाई। उन्होंने अकेले ही दोनों स्टार्स को चारों खाने चित किया।

Ad

WWE में रुसेव 2020 के बाद पहली बार दिखाई दिए

WWE ने बजट कट्स के कारण रुसेव को 2020 में रिलीज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने AEW में कदम रखा और वहां पर मिरो नाम से काम किया। ऑल एलीट रेसलिंग में उनका रन कुछ खास नहीं रहा और वो अपनी बुकिंग से खुश नहीं थे। फरवरी 2025 में खबर आई कि मिरो का कॉन्ट्रैक्ट AEW से खत्म हो गया है। फैंस उन्हें WWE में देखना चाहते थे और कुछ ऐसा ही देखने को मिला। WWE ने उन्हें अपने साथ जोड़ और उनके रिटर्न को WrestleMania 41 के बाद Raw के लिए बचाकर रखा। देखना होगा कि रुसेव का WWE में दूसरा रन कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications