Gunther: WWE Raw का मेन इवेंट इस हफ्ते तगड़ा रहा। सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप गुंथर (Gunther) और लुडविग काइजर के खिलाफ डिफेंड की। मैच में शामिल सभी सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। अंत में सैमी और केविन ने अपने टाइटल को रिटेन कर लिया।WWE@WWE#ANDSTILL Undisputed WWE Tag Team Champions... @SamiZayn and @FightOwensFight! #WWERaw2564352#ANDSTILL Undisputed WWE Tag Team Champions... @SamiZayn and @FightOwensFight! 👏👏👏#WWERaw https://t.co/NGv6gC0NIQदरअसल पहले ये नॉन टाइटल मैच तय किया गया था। बाद में बैकस्टेज इसे चैंपियनशिप मैच में बदल दिया गया। मेन इवेंट में हुए मैच में सभी को पहले से पता था कि तगड़ा एक्शन देखने को मिला। कुछ ऐसा ही देखने को भी मिला। दोनों टीमों ने एक-दूसरे को अच्छी टक्कर दी। खासतौर पर केविन ओवेंस ने मैच में जबरदस्त माहौल कुछ अच्छे मूव्स लगाकर बनाए।मैच का अंत भी गजब का रहा। मैट रिडल ने रिंगसाइड पर आकर दखलअंदाजी की। गुंथर ने उन्हें किक मारकर गिरा दिया। केविन ओवेंस ने गुंथर को मूव लगाकर धराशाई कर दिया। काइजर का ध्यान रिंग में पूरी तरह भटक गया। सैमी ज़ेन ने इसका फायदा उठाया और ब्लू थंडर बॉम्ब लगाकर पिन करके जीत हासिल की।WWE Raw में Gunther को अभी तक कुछ खास सफलता नहीं मिलीगुंथर का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन अच्छा चल रहा है। चैंपियन के रूप में उन्हें 367 दिन हो गए। कई रिकॉर्ड वो तोड़ रहे हैं। WWE ड्राफ्ट में इस बार उन्हें रेड ब्रांड में डाला गया। इससे पहले ब्लू ब्रांड में उन्होंने अपने काम से सभी को प्रभावित किया था। Raw में अभी तक उनका रन कुछ खास नहीं रहा है। उनकी बुकिंग के ऊपर भी कई दिग्गज सवाल खड़े कर चुके हैं। इस हफ्ते मिली हार से भी उन्हें तगड़ा झटका लगा होगा।वहीं केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन की केमिस्ट्री इस बार भी शानदार रही। WrestleMania 39 में केविन और सैमी ने द उसोज़ को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की थी। अभी तक दोनों का टाइटल रन जबरदस्त रहा। कंपनी ने दोनों के लिए आगे भी अच्छा प्लान बनाया होगा। फैंस भी दोनों को खास अंदाज में चीयर कर रहे हैं।WWE@WWEHOW?! No really, how? 🫢@FightOwensFight was 🤏 THIS CLOSE to pinning @Gunther_AUT! Who will be leaving #WWERaw tonight as the Undisputed WWE Tag Team Champions? This is NUTS! #WWERaw598125HOW?! No really, how? 🫢@FightOwensFight was 🤏 THIS CLOSE to pinning @Gunther_AUT! Who will be leaving #WWERaw tonight as the Undisputed WWE Tag Team Champions? This is NUTS! #WWERaw https://t.co/E0Trp0n7Q0WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।