Bloodline मेंबर ने WWE में दोस्त द्वारा उठाए खतरनाक कदम को लेकर तोड़ी चुप्पी, जताई निराशा

WWE, Kevin Owens, Cody Rhodes, Sami Zayn,
क्या WWE में केविन ओवेंस और सैमी ज़ेन के बीच दुश्मनी शुरू होने वाली है? (Photo: WWE.com)

Sami Zayn Breaks Silence: केविन ओवेंस (Kevin Owens) ने WWE Saturday Night's Main Event के अंत में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को पैकेज पाइलड्राइवर देकर उनका बुरा हाल कर दिया था। अब ब्लडलाइन मेंबर सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने दोस्त केविन द्वारा उठाए इस खतरनाक कदम के बारे में बात की है। ओवेंस-सैमी एक ही वक्त WWE का हिस्सा बने थे और दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच लंबा इतिहास रह चुका है। केविन ओवेंस ने काफी समय पहले कोडी रोड्स द्वारा रोमन रेंस की मदद किए जाने की वजह से हील टर्न ले लिया था।

Ad

इसके बाद से ही केविन और कोडी के बीच दुश्मनी देखने को मिल रही है। सैमी ज़ेन ने हाल ही में The Kliq को दिए इंटरव्यू में केविन ओवेंस द्वारा Saturday Night's Main Event में उठाए गए खतरनाक कदम के बारे में बात की। सैमी ने निराशा जताते हुए कहा कि वो केविन के कुछ फैसलों का समर्थन नहीं करते हैं। ज़ेन ने इस इंटरव्यू के दौरान कहा,

"मुझे नहीं पता कि क्या कहना चाहिए। यह उन कुछ दुर्लभ मौकों में से एक है जब मैं और केविन अलग-अलग रास्ते गए और कोई बुरी चीज नहीं हुई। मैं Raw में चला गया और वो SmackDown का हिस्सा बनें। हम टैग टीम चैंपियंस थे। हम टाइटल हारने के बाद अलग-अलग रास्ते चले गए।"

उन्होंने आगे कहा,

"मुझे नहीं पता कि वो (केविन ओवेंस) क्या सोच रहे हैं। मेरे पास इस चीज पर विचार करने का बिल्कुल समय नहीं है। मैं उनके द्वारा किए गए कुछ कामों का सपोर्ट नहीं करता हूं। मैं उनमें से कुछ को समझता हूं लेकिन मैं इन चीजों से सहमत नहीं हूं।"
youtube-cover
Ad

केेविन ओवेंस WWE में सैमी ज़ेन के असली ब्लडलाइन के साथ मिलकर काम करने को लेकर बात कर चुके हैं

सैमी ज़ेन ने पिछले साल ब्लडलाइन छोड़ने के बाद केविन ओवेंस के साथ मिलकर इस फैक्शन के साथ फिउड किया था। सैमी ने मौजूदा समय में एक बार फिर ब्लडलाइन जॉइन कर लिया है। यही नहीं, ज़ेन ने WWE Survivor Series में हुए मेंस WarGames मैच में रोमन रेंस, सीएम पंक और द उसोज़ के साथ मिलकर सोलो सिकोआ के नए ब्लडलाइन को हराया भी था। केविन ओवेंस ने कुछ वक्त पहले माइकल कोल को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की। केविन ने कहा था कि उनका सैमी ज़ेन के साथ जरूर आमना-सामना होगा। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि भविष्य में ओवेंस का सैमी के साथ फिउड देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications