Sami Zayn: WWE Elimination Chamber में कुछ दिन पहले रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के बीच शानदार टाइटल मैच हुआ था। मैच के दौरान सैमी ने फ्रंट रो में मौजूद अपनी पत्नी को किस किया था। अब इस पर उनकी पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है।रोमन और सैमी के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए शानदार मैच हुआ था। ज़ेन ने रेंस को हराने की बहुत कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। इस मैच को देखने के लिए सैमी की पत्नी भी आईं थी। उनकी रोमन रेंस के साथ भी बहस हुई। वो सैमी का उत्साह बढ़ा रही थीं। मैच के दौरान एक समय रोमन रेंस के ऊपर सैमी ज़ेन ने अटैक किया। इसके बाद उन्होंने जाकर अपनी पत्नी को किस किया। ज़ेन और उनकी पत्नी का ये वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हुआ। सैमी ज़ेन ने इस मोमेंट को लेकर इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने दो शब्दों में प्रतिक्रिया देते हुए "La passion" लिखा।Ahmed Hamdy@ahe1989सैमी ज़ेन और रोमन रेंस के बीच हुआ ये मैच कई मायनों में शानदार रहा। कुछ रिकॉर्ड्स भी बने। कंपनी ने अच्छी कमाई भी की। कनाडा में सैमी जे़न को फैंस का जबरदस्त समर्थन मिला। अगर वो रेंस को हरा देते तो शायद और अच्छा रहता। इस बात का मलाल उन्हें जरूर रहेगा। WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को केविन ओवेंस ने मारा स्टनरमुकाबले में जिमी उसो ने भी आकर सैमी ज़ेन के ऊपर हमला किया। रोमन रेंस चेयर से उनके ऊपर अटैक करने गए तो जे उसो बीच में आ गए। रेंस को इस पर गुस्सा आ गया था। रेंस ने जे को उन्हें चेयर से मारने के लिए कहा। हालांकि जे ने सैमी के ऊपर अटैक नहीं किया। इस बीच सैमी का एक गलत स्पीयर जे उसो को लग गया था। इसका फायदा रेंस ने उठाया और सैमी को हरा दिया मैच के बाद केविन ओवेंस ने भी एंट्री की। उन्होंने जिमी उसो, रोमन रेंस और पॉल हेमन को शानदार स्टनर दिया। सैमी और केविन के बीच एक भावुक पल देखने को मिला था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।