WWE Raw में खतरनाक स्टार ने मचाया तूफान, अपने दुश्मन को किया बेसुध, SummerSlam 2024 के लिए बड़े रीमैच का हुआ ऐलान

WWE
WWE SummerSlam में दो खतरनाक स्टार्स के बीच होगा बड़ा मुकाबला (Photo: WWE.com)

Sami Zayn vs Bron Breakker Match Announced: WWE SummerSlam 2024 का आयोजन 3 अगस्त को होगा। कंपनी ने इस शो के लिए कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। अब एक और टाइटल मैच कार्ड में जुड़ गया है। सैमी ज़ेन (Sami Zayn) अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को 26 साल के ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच रीमैच देखने को मिलेगा।

Ad
Ad

दरअसल इस हफ्ते Raw के एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर और इल्या ड्रैगूनोव के बीच मुकाबला हुआ। मैच में शर्त थी कि जो भी जीतेगा उसे सैमी ज़ेन के खिलाफ SummerSlam में आईसी चैंपियनशिप मैच मिलेगा। ब्रेकर और इल्या ने फैंस को शानदार मुकाबला दिया। दोनों ने जीत के लिए मुकाबले में सारी हदें पार की।

इल्या और ब्रेकर ने रिंग के बाहर भी तगड़ा एक्शन दिखाया। बड़ी बात है कि ब्रॉन को इस बार इल्या ने जबरदस्त टक्कर दी। हालांकि, मुकाबले का अंत कुछ खास अंदाज में नहीं हुआ। इल्या एप्रन से नीचे कूदने वाले थे लेकिन ब्रेकर ने उन्हें स्पीयर लगा दिया। इस दौरान ड्रैगूनोव का सिर रिंग LED से टकरा गया।

इल्या की हालत खराब हो गई और वो बेसुध हो गए। रेफरी ने मैच रोक दिया। बताया गया कि वो अब आगे मुकाबला नहीं लड़ सकते हैं। इस वजह से ब्रेकर को मैच का विजेता घोषित कर दिया गया। ड्रैगूनोव इस हार से जरूर बहुत निराश हुए होंगे। मुकाबले में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता।

Ad

WWE Money in the Bank 2024 में ब्रॉन ब्रेकर को मिली थी करारी हार

खैर सैमी और ब्रेकर के बीच अब मैच का ऑफिशियल ऐलान हो गया है। ब्रॉन के पास एक बार फिर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपिनयशिप हासिल करने का मौका होगा। इससे पहले उन्हें कुछ हफ्ते पहले Money in the Bank में बड़ा मौका मिला था। वहां पर भी ज़ेन ने अपने टाइटल को ब्रेकर के खिलाफ डिफेंड किया था। ब्रॉन इस मुकाबले को जीतने में नाकाम रहे और सैमी ने अपना टाइटल रिटेन कर लिया था।

मेन रोस्टर में सैमी ज़ेन ने ब्रॉन ब्रेकर को पहली हार दी थी। अब देखना होगा कि SummerSlam में ब्रॉन इसका बदला ले पाएंगे या नहीं। अगर वो नए चैंपियन बन गए तो फिर मेन रोस्टर में पहला टाइटल जीतकर अपने करियर में इतिहास रच देंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications