Roman Reigns: WWE Elimination Chamber 2023 के मेन इवेंट में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को उनके टाइटल्स के लिए चैलेंज किया। इस मैच के दौरान ज़ेन की पत्नी भी फ्रंट रो में मौजूद थीं। आपको याद दिला दें कि मैच के दौरान ट्राइबल चीफ ने कई बार ज़ेन के परिवार पर तंज़ कसे।इस वजह से सैमी ज़ेन की पत्नी ने Roman Reigns के लिए एक भावुक संदेश देते हुए कहा:"उन्होंने तुम्हारा साथ दिया।"WWE on BT Sport@btsportwwe"He loved you" - @SamiZayn's wife to @WWERomanReigns 🥺#WWEChamber1947233"He loved you" - @SamiZayn's wife to @WWERomanReigns 🥺#WWEChamber https://t.co/OEwfqCAhoqरेंस का यूनिवर्सल टाइटल रन अब 900 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है और सैमी ज़ेन ने उनके ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत करने की पुरजोर कोशिश की। मैच का अंत तब हुआ जब ज़ेन गलती से जे उसो को स्पीयर लगा बैठे, वहीं ट्राइबल चीफ ने मौके का फायदा उठाकर द परफेक्शनिस्ट को स्पीयर लगाकर अपनी जीत सुनिश्चित की।वहीं मैच के बाद केविन ओवेंस के म्यूजिक को सुनकर क्राउड झूम उठा था। ओवेंस ने द ब्लडलाइन मेंबर्स को बुरी तरह पीटकर रोमन और जिमी उसो को जोरदार स्टनर भी लगाया। वहीं अंत में ज़ेन ने रेंस पर हैलुवा किक लगाकर अपना गुस्सा निकाला।WWE WrestleMania 39 में Cody Rhodes से होगा Roman Reigns का मुकाबलाNahir Ronquillo@NahirRonquilloRoman Reings vs Cody Rhodes 🏻Wrestlemania 39 Lo mejor para los negocios ️#WWEChamber #WWE #RomanReigns #WrestleMania1Roman Reings vs Cody Rhodes ☝🏻Wrestlemania 39 Lo mejor para los negocios ✅️#WWEChamber #WWE #RomanReigns #WrestleMania2023 मेंस Royal Rumble मैच को जीतने के बाद कोडी रोड्स ने WrestleMania 39 में Roman Reigns को चैलेंज करने का फैसला लिया था। मगर मेनिया से पहले रोमन का सैमी ज़ेन से मैच होने वाला था, इसलिए ये अभी तक तय नहीं था कि मेनिया में आखिर द अमेरिकन नाइटमेयर किस सुपरस्टार से भिड़ेंगे।मगर Elimination Chamber 2023 में रोमन की जीत के बाद ये तय हो चला है कि अब उन्हें WrestleMania मेन इवेंट में कोडी रोड्स की चुनौती का सामना करना होगा। उम्मीद की जा रही है कि मेनिया में ट्राइबल चीफ के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत होने वाला है। दूसरी ओर संभावनाएं हैं कि सैमी ज़ेन अब केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर WrestleMania 39 में द उसोज़ को टैग टीम टाइटल्स के लिए चैलेंज करते हुए नज़र आ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।