WWE के मौजूदा चैंपियन को मिला अपना पहला चैलेंजर, फेमस स्टार के साथ हुई चीटिंग के बाद इस रेसलर की खुली किस्मत

WWE, LA Knight, Santos Escobar,
क्या एलए नाइट को WWE यूएस चैंपियनशिप मैच में हरा पाएंगे सैंटोस इस्कोबार? (Photo: WWE.com)

Santos Escobar Becomes LA Knight Us Championship First Challenger: एलए नाइट (LA Knight) WWE SummerSlam में नए यूएस चैंपियन बने थे। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में उन्हें नंबर वन कंटेंडर्स मैच के जरिए अपने टाइटल का पहला चैलेंजर मिल गया। इस मुकाबले में फेमस स्टार के साथ हुई चीटिंग की वजह से सैंटोस इस्कोबार की किस्मत खुल गई और वो चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं।

Ad

बता दें, सैंटोस इस्कोबार ने इस हफ्ते SmackDown में लोगन पॉल के सैगमेंट में दखल देकर उन्हें यूएस चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। इसके बाद नाइट ने कहा कि सैंटोस को टाइटल मैच पाने के लिए एंड्राडे का कंटेंडर्स मैच में सामना करना होगा। इसके बाद पूर्व AEW सुपरस्टार ने एंट्री की और मुकाबले की शुरूआत हो गई।

इस मैच के दौरान सैंटोस इस्कोबार की मदद करने के लिए एंजल और बेर्टो रिंगसाइड पर मौजूद थे। इसके बाद बैरन कॉर्बिन और अपोलो क्रूज़ ने आकर इन दोनों सुपरस्टार्स पर अटैक करते हुए उन्हें वहां से भगा दिया था। वहीं, मुकाबले में सैंटोस और एंड्राडे के बीच कांटे की टक्कर हुई। जब पूर्व AEW सुपरस्टार मैच में इस्कोबार को अपना फिनिशर देने वाले थे तो कार्मेलो हेज ने आकर उनका ध्यान भटका दिया।

इसके बाद एंड्राडे ने कार्मेलो पर अटैक कर दिया। जल्द ही, उन्होंने सैंटोस इस्कोबार को स्पिनिंग बैकफिस्ट मूव दिया। पूर्व आईसी चैंपियन ने सैंटोस को रिंग कॉर्नर में डबल नी स्ट्राइक मूव देना चाहा लेकिन हेज ने उन्हें रास्ते से हटा दिया। इस्कोबार ने इसका फायदा उठाया और एंड्राडे को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही LDF लीडर ने एलए नाइट के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली है।

Ad

एलए नाइट ने WWE SummerSlam में लोगन पॉल की बादशाहत का किया अंत

लोगन पॉल WWE में काफी लंबे समय से यूएस चैंपियन बने हुए थे। लोगन अपने मैचों के दौरान काफी चीटिंग करते हैं और वो ना के बराबर अपना टाइटल डिफेंड कर रहे थे। इससे उनसे यूएस चैंपियनशिप जीतना काफी मुश्किल हो गया था।

एलए नाइट काफी कोशिशों के बाद आखिरकार WWE SummerSlam में पॉल के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में कामयाब रहे। यही नहीं, नाइट ने इस मुकाबले में हील स्टार को हराकर उनकी बादशाहत का अंत कर दिया।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications