3 कारण क्यों WWE ने Saturday Night's Main Event के लिए Gunther vs Jey Uso वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया

WWE Saturday Night
गुंथर और जे उसो के बीच होगा मैच (Photo: WWE.com)

Reasons Gunther vs Jey Uso Match booked: WWE Raw के हालिया एपिसोड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर (Gunther) और जे उसो आमने सामने आए थे। यह एक प्रोमो सैगमेंट था जिसके दौरान असली ब्लडलाइन मेंबर ने रिंग जनरल को Saturday Night's Main Event 2025 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। यह मैच ऑफिशियल हो गया है और इस आर्टिकल के जरिए हम उन 3 कारणों के बारे में बात करेंगे जिनकी वजह से WWE ने Saturday Night's Main Event 2025 के लिए यह मैच बुक किया है।

Ad

#3 जे उसो खुद को WWE में मेन इवेंट स्टार के रूप में साबित कर पाएंगे

Ad

जे उसो ने 2023 में ब्लडलाइन को छोड़कर Raw में सिंगल्स रेसलर के तौर पर काम करना शुरू किया था। वह पिछले साल 23 सितंबर 2024 को Raw एपिसोड के दौरान इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने लेकिन महज 28 दिन बाद इसको हार गए थे। उस मैच के दौरान सोलो सिकोआ की ब्लडलाइन ने दखल दिया था और वह तबसे उनके साथ ही स्टोरी कर रहे थे। गुंथर ने जे पर निशाना साधा था और कहा कि वो सिर्फ अच्छे टैग टीम रेसलर हैं। इसी वजह से जे उसो के पास बड़ा मौका होगा और रिंग जनरल के खिलाफ मैच के जरिए दिखाना चाहेंगे कि जो उन्हें निकनेम मिला हुआ है वो इसके पूरी तरह से काबिल हैं।

#2 WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के जरिए Saturday Night's Main Event को मजबूती मिलेगी

Ad

WWE Saturday Night's Main Event 2024 के दौरान वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर अपनी चैंपियनशिप को फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में रिटेन करने में सफल रहे थे। उस इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने भी अपनी चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ रिटेन किया था। अब यह दोनों Royal Rumble 2025 में लैडर मैच का हिस्सा हैं। ऐसे में Saturday Night's Main Event 2025 को मजबूती देने के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप से बेहतर मैच कोई और नहीं हो सकता।

#1 WWE Royal Rumble 2025 से पहले गुंथर को मजबूत प्रतिद्वंदी देने के लिए

गुंथर बेहद ताकतवर रेसलर हैं। इसकी मिसाल है उनकी 870 दिन की NXT UK चैंपियनशिप रन और फिर 666 दिन लंबी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रन जिसको WrestleMania XL में सैमी ज़ेन ने खत्म किया था। अब 1 फरवरी 2025 को होने वाले Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में भी रिंग जनरल का मैच हो सकता है और कंपनी अपने मुख्य चैंपियन को मोमेंटम देने के लिए बेहतर प्रतिद्वंदी देना चाहती थी। गुंथर और जे का मैच देखने लायक होगा और इसमें रेसलिंग की क्वालिटी भी जबरदस्त रह सकती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications