Survivor Series के बाद कल होने वाली Raw में होगा एक बड़ा सैगमेंट

<p>

सर्वाइवर सीरीज खत्म हो गई है। अब बारी है कल होने वाली रॉ की। यहां पर कई चीजें नई देखने को मिलेंगी। लेकिन इससे पहले कल होने वाली रॉ में क्रूजरवेट डिवीजन में कुछ खास होगा। जिसका खुलासा हो चुका है।

Ad

सर्वाइवर सीरीज मे कलिस्टो और एंजो का मुकाबला क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए था। और ये सर्वाइवर सीरीज का प्री शो था। ये एक फन मैच था। एंजो ने इस मैच में जीत हासिल कर अपना टाइटल बरकरार रखा। अब प्लान ये है कि कल रॉ के पहले सैगमेंट में एंजो अमोरे आकर अपनी जीत को सैलिब्रेट करेंगे।

WWE.COM में जो वीडियो अपलोड की गई है कि उसमें ये प्लान दिख रहा है कि एंजो कल रॉ में जश्न मनाएंगे।

EXCLUSIVE: CHOO CHOO! #Cruiserweight Champion @real1 is bringing The #ZoTrain to @WWE#RAW TOMORROW NIGHT! #SurvivorSeriespic.twitter.com/Fn2Ej4wsvT
— WWE (@WWE) November 20, 2017

इसका साफ-साफ मतलब है कि WWE अब पूरी तरह क्रूजरवेट डिवीजन को बिल्ड करने में लग गए है। और इसका माध्यम एंजो इस समय बने हुए हैं। एंजो ने हील के तौर पर चैंपियन बनकर अपना अच्छा रोल निभाया है। यहीं वजह है कि WWE उन पर भरोसा करने लग गई हैं। और इस डिवीजन को वो और आगे बढ़ाने में तुली हुई हैं। अब के सैगमेंट में देखना होगा की एंजो को अब आगे इस चैंपियनशिप के लिए कौन सुपरस्टार टक्कर देगा।

Quick Links

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications