Seth Rollins & Roman Reigns: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के आयोजन में काफी समय बचा है। अभी से मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने अपनी नज़रें इस बड़े इवेंट पर गड़ा ली हैं। सैथ ने WrestleMania में रोमन रेंस (Roman Reigns) समेत कई दिग्गजों के खिलाफ लड़ने को लेकर बात की।WWE के After The Bell पॉडकास्ट पर सैथ रॉलिंस ने WrestleMania 40 को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो मेन इवेंट करना चाहते हैं। द विजनरी ने इसी बीच रोमन रेंस, कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर जैसे दिग्गजों के खिलाफ लड़ने की भी इच्छा जताई। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा,"मैं हमेशा WrestleMania की ओर देखता हूं। यह सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस है। मैं अगले साल फिलाडेल्फिया में WrestleMania को मेन इवेंट करने के बारे में सोच रहा हूं। मैं यह चाहता हूं। मैं हमेशा उस चीज़ को देखना चाहूंगा। भले ही रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस मैच हो, या कोडी रोड्स vs सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर vs सैथ रॉलिंस, या कोई और मैच क्यों नहीं हो। किसी को पता नहीं है।"सैथ रॉलिंस ने आगे कहा,"बाहर से कोई आकर भी मेरे खिलाफ लड़ना चाहे या कुछ भी हो, जिससे मैं WrestleMania के मेन इवेंट स्पॉट में आ जाऊं। मेरी नज़र हमेशा ही उस चीज़ पर होगी।" View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने अपने WWE करियर में 7 बार WrestleMania को मेन इवेंट किया है। दूसरी ओर सैथ रॉलिंस सिर्फ एक बार मेन इवेंट में नज़र आए हैं। दरअसल, उन्होंने WrestleMania 31 में कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया था। अब सैथ चाहेंगे कि उन्हें अपने करियर में पहली बार एक प्रॉपर मेन इवेंट मैच मिलें, जिसके लिए वो पहले से स्टोरीलाइन को बिल्ड कर पाएं।WWE WrestleMania 40 में Seth Rollins और Roman Reigns का होगा मैच? View this post on Instagram Instagram PostWrestleMania 40 में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के बीच मैच फैंस जरूर देखना चाहेंगे। सैथ ने लगातार अलग-अलग मौकों पर बड़े शो में रेंस के खिलाफ लड़ने की इच्छा जताई है। रोमन रेंस इस समय सबसे बड़े हील हैं, वहीं सैथ रॉलिंस टॉप बेबीफेस के तौर पर नज़र आ रहे हैं। ऐसे में उनके बीच मैच बुक करने से WWE को बिजनेस के हिसाब से फायदा होगा।