WWE न्यूज़: सीएम पंक को WrestleMania मेन इवेंट मैच के लिए किया गया चैलेंज

सीएम पंक
सीएम पंक

WWE सर्वाइवर सीरीज को प्रमोट करने के लिए पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस 101 WKQX पर नजर आए। इंटरव्यू के दौरान 'द बीस्ट स्लेयर' ने सीएम पंक के साथ रेसलमेनिया मैच के बारे में बात की।

Ad

पिछले हफ्ते सीएम पंक के WWE बैकस्टेज शो में आने की वजह से पूरे रेसलिंग वर्ल्ड में हलचल मच गई थी। उसी दौरान सैथ ने पंक को मैच लड़ने के लिए एक ट्वीट किया। पंक ने शो में आकर सैथ रॉलिंस को नसीहत दी थी कि उन्हें अपना ट्विटर डिलीट कर कुछ ढंग का काम करना चाहिए।

सर्वाइवर सीरीज़ 2019 शिकागो में होगी और सीएम पंक भी इसी शहर के रहने वाले हैं। सैथ रॉलिंस ने सीएम पंक के साथ रेसलमेनिया के मेन इवेंट मैच में लड़ने की इच्छा जाहिर की।

ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाटइस- 22 नवंबर 2019

"मुझे नहीं पता कि सीएम पंक कहां रहते हैं। उन्हें मालूम है कि मैं संडे, मंडे को यही हूं। हो सकता है कि वो शायद अपने डेस्क के पीछे छुपे हों। अगर उनमें मैच लड़ने की हिम्मत है तो उन्हें पता होगा कि मैं कहां रहूंगा। ये मैच सिर्फ रेसलमेनिया के मेन इवेंट में हो सकता है। इसी वजह से ये फाइट करना चाहता हूं। इसके अलावा मेरी कोई और दिलचस्पी नहीं है।"

पंक FOX नेटवर्क पर आने वाले WWE बैकस्टेज शो के साथ चैनल के साथ कॉन्ट्रैक्ट में हैं। उनका WWE के साथ कोई कॉन्ट्रैक्ट नहीं है। ऐसे में इस फाइट के लिए इंतजार ही करना होगा।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications