WrestleMania XL में दी थी 'कुर्बानी', अब SummerSlam में नहीं मिलेगा लड़ने का मौका, जानिए WWE ने पूर्व चैंपियन के लिए बनाया कौन सा प्लान? 

WWE SummerSlam, Seth Rollins, Drew Mcintyre, CM Punk,
WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस के गेस्ट रेफरी बनने से ड्रू मैकइंटायर vs सीएम पंक मैच और भी रोचक हो जाएगा (Photo: WWE.com)

Seth Rollins Can Become Guest Referee For Drew McIntyre vs CM Punk: WWE के साल के दूसरे सबसे बड़े इवेंट समरस्लैम (SummerSlam) के आयोजन में लगभग दो हफ्ते रह गए हैं। नए रिपोर्ट की माने तो सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को इस साल SummerSlam में मैच लड़ने का मौका नहीं मिलेगा। अब WWE द्वारा उन्हें लेकर बनाए गए प्लान का खुलासा हो चुका है।

Ad

WWE Raw में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बनकर उभरे हैं। बता दें, ये दोनों ही सुपरस्टार्स मौजूदा समय में सैथ रॉलिंस के दुश्मन बन चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि SummerSlam में सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर मैच कराने की तैयारी है। WrestleVotes के रिपोर्ट्स की माने तो सैथ रॉलिंस इस संभावित मुकाबले में गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं।

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि क्रिएटिव टीम को ओहायो में होने वाले इवेंट में पंक के कम्पीट करने की उम्मीद है और उन्हें इस महीने के खत्म होने से पहले मैच लड़ने के लिए फिट घोषित किया जा सकता है। इस रिपोर्ट में बताया गया,

"सूत्रों की माने तो मौजूदा प्लान के मुताबिक SummerSlam में सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर मैच में सैथ रॉलिंस को गेस्ट रेफरी बनाया जा सकता है। क्रिएटिव को उम्मीद है कि पंक जल्द ही मैच लड़ने के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे। उन्हें 29 जुलाई को Raw के एपिसोड में मैच लड़ने के लिए क्लीयरेंस दी जा सकती है।"

देखा जाए तो सैथ रॉलिंस ने WrestleMania में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनाने के लिए रोमन रेंस के हाथों पिटाई खाकर अपनी कुर्बानी दे दी थी। अगर उन्हें SummerSlam में मैच लड़ने का मौका नहीं मिलता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा।

Ad

WWE SummerSlam 2024 में सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर के संभावित मैच में सैथ रॉलिंस रेफरी की भूमिका सही तरह निभाएंगे?

अगर सैथ रॉलिंस को SummerSlam में सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर मैच में रेफरी बनाया जाता है तो उन्हें अपना रोल ईमानदारी से निभाना चाहिए। हालांकि, सैथ की पंक के साथ ऑन-स्क्रीन दुश्मनी हद पार कर चुकी है। भले ही, ड्रू मैकइंटायर भी रॉलिंस के दुश्मन हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि द आर्किटेक्ट अपना बदला लेने के लिए ड्रू को सीएम के खिलाफ जीतने में मदद कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो सैथ रॉलिंस का एक बार फिर WWE में हील टर्न हो जाएगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications