WWE में टॉप स्टार का होगा हील टर्न? हुआ बहुत बड़ा दावा, दिग्गज की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

WWE Raw, CM Punk, Seth Rollins,
WWE में सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस फिउड धमाकेदार साबित हो सकता है (Photo: WWE.com)

Seth Rollins Can Turn Heel: WWE Raw को Netflix एरा में ले जाने की तैयारी कर रही है। इसी बीच पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के हील टर्न लेने का दावा किया गया है। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) हैं। सैथ मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो 1 अक्टूबर को हुए Raw के एपिसोड में वापसी करते हुए ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) की ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ हार का कारण बने थे।

Ad

वहीं, इस हफ्ते Raw में रॉलिंस का पंक के साथ फेस-ऑफ देखने को मिला था। बता दें, द आर्किटेक्ट और पंक का इसी साल WrestleMania में मैच देखने को मिलने वाला था। हालांकि, बेस्ट इन द वर्ल्ड के चोटिल होने की वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच टाल दिया गया था। Xero News ने हाल ही में अपनी एक पुरानी पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया कि ट्रिपल एच जल्द ही सैथ रॉलिंस का WWE में हील टर्न करा सकते हैं।

देखा जाए सैथ हील टर्न लेते हैं तो यह बात तो पक्की है कि वो सीएम के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। हालांकि, पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का हील टर्न देखने के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसा लग रहा है कि सैथ रॉलिंस Raw में ब्रॉन्सन रीड के साथ राइवलरी खत्म होने के बाद हील टर्न ले सकते हैं।

Ad

क्या WWE WrestleMania 41 में होगा सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का आमना-सामना?

बुली रे ने Busted Open Radio पर बात करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता है कि WWE सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक फिउड को अगले साल WrestleMania तक रोककर रख पाएगी या नहीं। बुली का मानना है कि रॉलिंस vs पंक फिउड को लेकर रोमांच में कमी आई है। रे इस चीज़ को लेकर उत्सुक हैं कि कंपनी इस फिउड को लेकर दोबारा रोमांच जगा पाती या नहीं। उन्होंने कहा,

"सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के फेस-ऑफ के बाद यह सवाल खड़ा होता है कि क्या वो सैथ और पंक को WrestleMania तक रोककर रख पाएंगे? क्योंकि मैं WrestleMania में रॉलिंस vs सीएम मैच चाहता हूं। नफरत लगभग खत्म हो चुकी है। फेस-ऑफ के दौरान इसकी झलक देखने को मिली थी लेकिन यह पहले जैसा नहीं था। यही कारण है कि मेरा सवाल है कि क्या वो सैथ और पंक के बीच पहले जैसी दुश्मनी पैदा कर पाएंगे? अगर वो ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तभी मेरी इस फिउड को लेकर उत्सुकता बढ़ेगी।"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications