Seth Rollins: WWE Raw का मेन इवेंट इस हफ्ते शानदार रहा। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के खिलाफ अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की। दोनों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला। अंत में रॉलिंस ने अपने टाइटल को रिटेन कर लिया।WWE@WWESuccess!@WWERollins retains the #WorldTitle in a hard-fought battle with @ArcherofInfamy on #WWERaw!#AndStill twitter.com/i/web/status/1…3298531Success!@WWERollins retains the #WorldTitle in a hard-fought battle with @ArcherofInfamy on #WWERaw!#AndStill twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/rw6s35bD60Seth Rollins ने Night of Champions में प्रीमियम लाइव इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जीती थी और वर्ल्ड चैंपियन बनने के सिर्फ 9 ही दिनों बाद वो एक्शन में दिखाई दिए और अपने टाइटल को उन्होंने डिफेंड किया। दरअसल इस मुकाबले का ऐलान पहले ही कर दिया था। रॉलिंस ने सोशल मीडिया के जरिए ओपन चैलेंज दिया था। उनकी चुनौती को प्रीस्ट ने स्वीकार किया था। कंपनी ने भी दोनों के मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया था। Raw की शुरूआत इस हफ्ते रॉलिंस ने की। उनके सैगमेंट में प्रीस्ट और फिन बैलर ने एंट्री की। प्रीस्ट ने कहा कि वो अब नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनेंगे। रॉलिंस ने किसी द्वारा इंटरफेयर नहीं करने की शर्त रखी और प्रीस्ट ने स्वीकार किया।दोनों ने मेन इवेंट में फैंस को अच्छा मैच दिया। बहुत लंबा ये मुकाबला रहा। दोनों ने कुछ अच्छे मूव्स भी एक-दूसरे को लगाए। प्रीस्ट ने सैथ को अच्छी टक्कर दी। हालांकि पूरे मुकाबले में ज्यादातर रॉलिंस ही हावी रहे।मैच का अंत भी शानदार अंदाज में हुआ। फिन बैलर ने मैच में दखलअंदाजी की लेकिन सैथ ने उन्हें धराशाई कर दिया। बैलर के आने से प्रीस्ट भी नाराज दिखे। रिंग में डेमियन ने रॉलिंस को जबरदस्त मूव लगाकर पिन किया। उस समय लगा कि वो चैंपियन बन जाएंगे लेकिन सैथ ने किकआउट कर लिया। रॉलिंस ने फिर वापसी की और प्रीस्ट को स्टॉम्प लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। रॉलिंस ने खास अंदाज में अपना टाइटल रिटेन किया।WWE Raw में Seth Rollins का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा?मैच खत्म होने के बाद बैलर रिंग में आए और उन्होंने Seth Rollins को गुस्से से देखा। रॉलिंस भी जश्न मनाते हुए बैकस्टेज चले गए। अब ऐसा लग रहा है कि बैलर और सैथ की राइवलरी आगे चलेगी। ऐसा हुआ तो फिर मजा आएगा। दोनों के बीच फैंस को अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों के बीच पहले भी राइवलरी रह चुकी है। देखना होगा कि कंपनी ने रॉलिंस के लिए क्या प्लान तैयार किया है।WWE@WWEWith the #WorldTitle on the line, will this be @ArcherofInfamy's night on #WWERaw or can @WWERollins bounce back in this one?712180With the #WorldTitle on the line, will this be @ArcherofInfamy's night on #WWERaw or can @WWERollins bounce back in this one? https://t.co/9MFpZXnYq3WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।