WWE में वापसी के बाद दिग्गज के खिलाफ होना चाहिए पूर्व चैंपियन का मैच, अहम बयान आया सामने 

WWE सुपरस्टार वापसी करके लड़ सकता है मुकाबला
WWE WrestleMania 41 में क्या होगा बहुत बड़ा मैच?

Seth Rollins vs Cody Rhodes: WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) वापसी करते हुए कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में मुकाबला लड़ सकते हैं। यह मानना है रेसलिंग एनालिस्ट सैम रॉबर्ट्स (Sam Roberts) का और उन्होंने यह विचार अपने पॉडकास्ट पर साझा किए।

Ad

सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के बीच में 2010 से लेकर अबतक कुल 22 मैच हुए हैं और इन सबमें द विजनरी को हार मिली है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 38 के जरिए नई दुश्मनी की शुरुआत हुई थी और हर बार जीत अमेरिकन नाईटमेयर की ही हुई थी। सैम ने अपने Notsam Wrestling पॉडकास्ट में इस बात पर विचार रखते हुए कहा,

"एक समय पर सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के रास्ते फिर से टकराएंगे। कोडी रोड्स उस समय इनका शुक्रिया अदा करेंगे। कोडी कहेंगे कि आप अपनी बात के पक्के हैं। आप मेरे शील्ड थे। उस समय सैथ कहेंगे कि हां मैं आपकी शील्ड था तो लेकिन मुझे उसके बदले में कुछ चाहिए। उस अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मौका।"

पूर्व WWE पर्सनैलिटी ने कहा,

"अब मैं जानता हूं कि आप क्या सोच रहे हैं। अगर कोडी रोड्स अगले साल WrestleMania तक चैंपियन रहते हैं, और सैथ रॉलिंस Royal Rumble जीत जाते हैं। अब WrestleMania का मेन इवेंट होगा सैथ रॉलिंस vs कोडी रोड्स जो कि पिछले साल की स्टोरी का बिल्डअप होगा।"
youtube-cover
Ad

WWE में क्यों नहीं दिखाई दे रहे हैं सैथ रॉलिंस?

सैथ रॉलिंस WrestleMania XL की नाईट 2 में अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप ड्रू मैकइंटायर के हाथों एक मैच में हार गए थे। वह इसके बाद कोडी रोड्स और रोमन रेंस वाले मैच में दिखाई दिए थे। सैथ इस इवेंट के बाद से ही रिंग से दूर हैं। उन्होंने हाल में ही घुटने की सर्जरी कराई थी। इस समय उनकी वापसी की कोई तारीख नहीं है।

रिंग से दूर चल रहे रॉलिंस ने इस दौरान अपने लुक में एक बड़ा बदलाव किया है। वह दाढ़ी और मूछ को हटा चुके हैं। यह काफी हैरान करने वाला लुक है क्योंकि उन्हें हमेशा ही बड़े बाल और दाढ़ी मूछ के साथ देखा गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह वापसी करते हुए रोड्स को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications