Roman Reigns-CM Punk Brutally Attacked: WWE Raw के एपिसोड का अंत एकदम चौंकाने वाला रहा। सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन साथ दिखाई दिए। उनके साथ एक और स्टार जुड़ गए हैं। उन्होंने मिलकर तहलका मचाया और सीएम पंक-रोमन रेंस को धराशाई किया। इसी के चलते रेड ब्रांड का WrestleMania के बाद पहला शो शानदार बन गया।
Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस ने पॉल हेमन के साथ रिंग में एंट्री की। सैथ ने प्रोमो कट किया और सीएम पंक ने दखल दिया। पंक का सैथ से ब्रॉल हुआ। पंक ने विजनरी पर अटैक करने के बाद पॉल हेमन की ओर ध्यान केंद्रित किया। इतनी देर में सैथ ने आकर पंक पर अटैक किया और उन्हें स्टॉम्प दे दिया। रोमन रेंस का अचानक थीम सॉन्ग बजा और उन्होंने रिंग में आकर सैथ पर स्पीयर लगाया।
रोमन ने पॉल हेमन पर सुपरमैन पंच भी लगाया लेकिन अगले ही पल ब्रॉन ब्रेकर ने आकर उनपर अटैक कर दिया। रोमन ने वापसी का प्रयास किया लेकिन ब्रॉन ने रिंगसाइड पर रेंस को बैरिकेड में स्पीयर दिया। वो उन्हें रिंग में लेकर आए और फिर सैथ रॉलिंस ने दोनों पर अटैक किया। ब्रॉन, सैथ और हेमन अब साथ आ चुके हैं।
WWE में जल्द ही दो बड़े मैच देखने को मिल सकते हैं
Raw का जिस तरह से अंत देखने को मिला है, उस हिसाब से WWE ने दो बड़े मैचों के संकेत दे दिए हैं। ब्रॉन ब्रेकर ने आकर रोमन रेंस पर स्पीयर लगाया और उनकी हालत खराब कर दी। इसी वजह से अब असली ट्राइबल चीफ, सैथ या पॉल से लड़ने के पहले ब्रॉन से निपटने का प्रयास करेंगे। इसी वजह से आने वाले किसी इवेंट में दोनों के बीच एक सिंगल्स मैच बुक किया जा सकता है।
दूसरी ओर WWE सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच एक सिंगल्स मैच भी बुक कर सकता है। दोनों के बीच अब तक दो मैच हुए हैं और तीसरा मुकाबला होना बाकी है। इसी वजह से WWE यह मैच बुक कर सकता है। कंपनी चाहे, तो इन दोनों मैचों को बचाकर रखते हुए Backlash में सीएम पंक और रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर टैग टीम मैच भी ऑफिशियल कर सकता है।