Seth Rollins & Penta Gets Big Win: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में दो मनी इन द बैंक (Money in the Bank) क्वालीफाइंग मैच देखने को मिले। पिछले हफ्ते रेड ब्रांड के शो में विमेंस MITB क्वालीफाइंग मुकाबलों का आयोजन किया था। इस हफ्ते मेंस Money in the Bank लैडर मुकाबले में जगह बनाने के लिए स्टार्स की भिड़ंत हुई। सैथ रॉलिंस और पेंटा को बड़ी जीत मिली। Raw में पूर्व AEW रेसलर पेंटा, ड्रैगन ली और चैड गेबल के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। विजेता को Money in the Bank मैच में जगह मिलती। सभी स्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया और बेहतरीन मूव्स का उपयोग हुआ। मैच के दौरान चैड गेबल ने AAA स्टार वाइकिंगो पर अटैक कर दिया था। इसी वजह से अंत में जब गेबल टॉप रोप पर थे, तो वाइकिंगो ने दखल देकर उनपर किक लगाई। पेंटा को इसी का फायदा मिला और उन्होंने चैड पर पेंटा ड्राइवर लगाकर पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली। View this post on Instagram Instagram PostMoney in the Bank का दूसरा क्वालीफाइंग मैच WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ। फिन बैलर, सैथ रॉलिंस और सैमी ज़ेन आमने-सामने आए। तीनों ने बेहतरीन मूव्स का उपयोग किया और मुकाबले को एकदम ही रोचक बनाया। अंत में ब्रॉन ब्रेकर-ब्रॉन्सन रीड ने दखल दिया। उन्होंने सैमी को जीतने से रोका। जे उसो ने आकर इन दोनों पर अटैक किया लेकिन असफल रहे। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने इस दखल के बीच फिन बैलर को चेयर दी। हालांकि, सैथ ने इसी चेयर पर बैलर को स्टॉम्प दिया और पिन करके जीत दर्ज की। View this post on Instagram Instagram Postमेंस Money in the Bank लैडर मैच के लिए किन-किन WWE स्टार्स ने जगह बना ली है?मेंस Money in the Bank लैडर मैच के लिए Raw द्वारा दो स्टार्स ने जगह पक्की कर ली। इसके अलावा WWE SmackDown के भी दो लोकप्रिय रेसलर MITB मुकाबले का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे। सोलो सिकोआ ने जिमी उसो और रे फीनिक्स को क्वालीफाइंग मैच में पराजित किया। इसके अलावा एलए नाइट ने एलिस्टर ब्लैक और शिंस्के नाकामुरा को हराकर Money in the Bank लैडर मैच के लिए अपना टिकट कटाया। अभी इस मुकाबले के लिए दो स्पॉट और बचे हुए हैं। देखना होगा कि किन स्टार्स को जगह मिलती है।