SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद वर्ल्ड हैवीवट चैंपियनशिप के लिए हुआ जबरदस्त मैच, WWE दिग्गज की हुई करारी हार

seth rollins vs the miz after smackdown off air
SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद सैथ रॉलिंस ने बड़ी जीत दर्ज की

SmackDown: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड का अंत तब हुआ जब जे उसो (Jey Uso) ने सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) पर जीत के बाद उनपर स्टील चेयर से अटैक किया था। शो के ऑफ-एयर होने के बाद मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने एक बड़े सुपरस्टार के खिलाफ अपने टाइटल को रिटेन किया है।

Ad

SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद सैथ रॉलिंस ने द मिज़ को हराकर अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को रिटेन किया है। इस मैच को देखकर ऐसा लगा जैसे ये रॉलिंस के लिए किसी वॉर्म-अप मुकाबले की तरह रहा। आपको याद दिला दें कि इसी साल उनकी अप्रैल में भी भिड़ंत हुई थी और उस मुकाबले की तरह इस बार भी उन्होंने रिंग में शानदार प्रदर्शन किया।

Ad

रॉलिंस ने इस हफ्ते Raw को भी हेडलाइन किया था, जहां उन्होंने सैमी ज़ेन के साथ टीम बनाकर डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो की जोड़ी को हराया था। दूसरी ओर द मिज़ की बात करें तो पिछले कुछ महीने उनके लिए ज्यादा अच्छे नहीं रहे हैं, लेकिन वो SummerSlam 2023 के बैटल रॉयल में परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे।

WWE SummerSlam 2023 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins का सामना Finn Balor से होगा

WWE SummerSlam 2023 का बिल्ड-अप समाप्त हो चुका है, जिससे पूर्व रॉलिंस को बहुत मजबूत दिखाने की कोशिश की गई है। आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में उन्हें फिन बैलर के खिलाफ अपने वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल को डिफेंड करना होगा। आपको बता दें कि इससे पहले Money in the Bank में भी रॉलिंस ने बैलर को हराकर अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया था।

Ad

उसी इवेंट में द जजमेंट डे में फिन बैलर के साथी डेमियन प्रीस्ट मिस्टर Money in the Bank बने थे। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि SummerSlam के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में प्रीस्ट कैश-इन कर सबको चौंका सकते हैं। ऐसी स्थिति में ये लगभग तय हो जाएगा कि प्रीस्ट और बैलर के संबंध बिगड़ सकते हैं।

अगर आपको याद हो तो WWE SummerSlam 2016 में रॉलिंस को हराकर बैलर सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। अब वो 7 साल बाद दोबारा इस प्रीमियम लाइव इवेंट में भिड़ रहे होंगे, जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि जीत किसके हाथ लगती है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications