Seth Rollins: WWE Raw में इस हफ्ते बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के खिलाफ अपने यूएस टाइटल को डिफेंड करना होगा। द विजनरी ने पिछले हफ्ते रॉ (Raw) में द अलमाइटी को चैलेंज किया था और इस धमाकेदार भिड़ंत से पहले रॉलिंस ने लैश्ले को एक खास संदेश दिया है।आपको याद दिला दें कि रॉलिंस इससे पहले साल 2015 में 28 दिनों तक यूएस चैंपियन बने रहे थे। एक ट्वीट के जरिए WWE ने इस मैच को प्रमोट किया, जिस पर कमेन्ट करते हुए रॉलिंस ने इस मैच को बहुत खास बताया है।अपने ट्वीट में सैथ रॉलिंस ने लिखा:"ये मुकाबला बहुत ज्यादा खास होगा।"Seth “Freakin’” Rollins@WWERollinsThis one is gonna be special. twitter.com/wwe/status/157…WWE@WWETOMORROW on #WWERaw:@WWERollins takes on @fightbobby for the #USTitle. Who will be leaving Raw as the United States Champion? 3765312TOMORROW on #WWERaw:@WWERollins takes on @fightbobby for the #USTitle. Who will be leaving Raw as the United States Champion? 🇺🇸 https://t.co/eiqLCMkT6tThis one is gonna be special. twitter.com/wwe/status/157…WWE यूनिवर्स ने सैथ रॉलिंस के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दीसैथ रॉलिंस के लिए ये साल काफी यादगार रहा है क्योंकि 2022 में उन्होंने कई सुपरस्टार्स को मजबूत दिखाने की भूमिका को बखूबी निभाया है। उनके रोमन रेंस, कोडी रोड्स और मैट रिडल समेत अन्य सुपरस्टार्स के साथ मैचों को फैंस ने काफी पसंद किया।रॉलिंस को WWE में कोई सिंगल्स टाइटल जीते काफी समय बीत चुका है और इसलिए इस समय उनका चैंपियन बनना बहुत खास रहेगा। फैंस ने भी इच्छा जाहिर की है कि वो रॉलिंस को यूएस चैंपियन बनते देखना चाहते हैं।cait@HILLYWOODSQUAD@WWERollins you deserve to be champ again you’ve been carrying this company on your back for years1@WWERollins you deserve to be champ again you’ve been carrying this company on your back for years"आप चैंपियन बनना डिज़र्व करते हैं क्योंकि आप कई सालों से कंपनी का भार अपने कंधों पर उठाए हुए हैं।"KrystalNegrao@Krystal_Negrao@WWERollins if u don’t win the title i’m suing. u need to be holding at least 1 title@WWERollins if u don’t win the title i’m suing. u need to be holding at least 1 title"अगर आप चैंपियन नहीं बने तो मैं जरूर किसी पर केस करने वाला हूं। आप इस समय चैंपियन बनने के हकदार हैं।"kiki@beckysgIow@WWERollins we finally got see seth with the title, i been waiting for this one!@WWERollins we finally got see seth with the title, i been waiting for this one!"अब आखिरकार हम सैथ रॉलिंस को चैंपियन के रूप में देख पाएंगे, मैं इस लम्हे का लंबे समय से इंतज़ार कर रहा था।"Lisa fratto@sethgirl10@WWERollins Yes it is you are going to be a 2x grand slam champion after1@WWERollins Yes it is you are going to be a 2x grand slam champion after"मुझे खुशी है कि आप 2 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले हैं।"बॉबी लैश्ले का यूएस टाइटल रन काफी अच्छा रहा है। वो इस दौरान एजे स्टाइल्स, द मिज़ और टॉमैसो चैम्पा जैसे बड़े सुपरस्टार्स को मात देकर अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके हैं। उन्होंने ये चैंपियनशिप Money in the Bank 2022 में थ्योरी को हराकर जीती थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।