WWE SummerSlam में Roman Reigns की जीत के बाद मौजूदा चैंपियन ने उनपर साधा निशाना, ट्वीट करते हुए दिया बड़ा बयान 

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पॉल हेमन

Roman Reigns: मौजूदा चैंपियन ने हाल ही में रोमन रेंस (Roman Reigns) पर निशाना साधते हुए फैंस को याद दिलाया कि उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन को हराया था। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) इस वक्त वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने हुए हैं और उन्होंने समरस्लैम (SummerSlam) 2023 में फिन बैलर (Finn Balor) को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। वहीं, रोमन रेंस ने इस इवेंट में चीटिंग के जरिए जे उसो (Jey Uso) को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था।

Ad
Ad

बता दें, SummerSlam में जिमी उसो द्वारा जे उसो पर किए हमले का फायदा उठाकर रोमन रेंस ने मैच जीता था। रोमन रेंस 1000 से ज्यादा दिन लंबे चैंपियनशिप रन के दौरान टीवी पर 29 बार अपना टाइटल डिफेंड कर चुके हैं। इनमें से एक टाइटल डिफेंस रोमन रेंस ने Royal Rumble 2022 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ किया था और इस मैच में सैथ की DQ के जरिए जीत हुई थी। WWE ने हाल ही में ग्राफिक के जरिए रोमन रेंस के अब तक किए गए सभी टाइटल डिफेंस को हाईलाइट किया।

जल्द ही, सैथ रॉलिंस ने ट्वीट करते हुए सभी को याद दिलाया कि रोमन रेंस उन्हें यूनिवर्सल टाइटल मैच में हरा नहीं पाए थे। सैथ रॉलिंस ने अपने ट्वीट में लिखा-

"इनमें से एक टाइटल डिफेंस दूसरों से काफी अलग है।"

WWE में Roman Reigns के खिलाफ एक और मैच चाहते हैं Seth Rollins

Ad

सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस ने अपने मेन रोस्टर करियर की शुरूआत द शील्ड के रूप में की थी। यह फैक्शन टूटने के बाद सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस आज बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कई मैच देखने को मिल चुके हैं लेकिन Royal Rumble 2022 के बाद से ही इन दोनों के बीच मुकाबला देखने को नहीं मिला है। सैथ रॉलिंस ने ComicBook को दिए इंटरव्यू में रोमन रेंस के खिलाफ रीमैच लड़ने की इच्छा जाहिर की। सैथ रॉलिंस ने कहा-

"हां, रोमन रेंस। आखिरी बार Royal Rumble में मेरा और रोमन रेंस का आमना-सामना हुआ था। मैंने यह मैच जीता था। मुझे नहीं पता है कि किसी को यह याद है या नहीं क्योंकि उन्होंने स्टील चेयर से मेरी जबरदस्त पिटाई कर दी थी, उन्होंने मुझे चोक से आजाद नहीं किया था जब उन्हें करना चाहिए था। मुझे उनसे बदला लेना बाकी है। यही कारण है कि हमारे बीच मैच होना चाहिए। हम दोनों इस वक्त अपने करियर के शिखर पर हैं। लंबा रास्ता तय करना है। हम लोग जरूर वहां पहुंचेंगे। कौन जानता है कि कब ऐसा होगा?"

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications