WWE Crown Jewel में जीत के बाद टॉप स्टार ने रिटायर होने के दिए संकेत, फैंस को लगेगा झटका?

WWE, Crown Jewel 2024, Seth Rollins,
सैथ रॉलिंस का WWE से रिटायर होना भावुक पल होगा (Photo: WWE.com)

Seth Rollins Teases Retirement: सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने WWE Crown Jewel में खतरनाक मैच में ब्रॉन्सन रीड (Bronson Reed) को हराया था। उन्होंने इस बड़ी जीत के बाद रिटायरमेंट लेने के संकेत देकर फैंस को झटका दे दिया है। सैथ को WWE मेन रोस्टर में डेब्यू किए हुए 12 साल हो चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि अब उन्होंने सोचना शुरू कर दिया है कि उनका रिंग में समय खत्म होने में कितना समय बचा हुआ है। बता दें, रॉलिंस ने Crown Jewel में मैच के बाद MBC Loud से बात की। इस दौरान उन्होंने संकेत दिए कि वो रिटायर होने के काफी करीब पहुंच चुके हैं।

Ad

द आर्किटेक्ट को साल 2024 में इंजरी की वजह से काफी समय तक एक्शन से दूर रहना पड़ा। सैथ रॉलिंस ने WrestleMania XL के बाद इंजरी के कारण ही WWE प्रोग्रामिंग से लंबा ब्रेक लिया था। देखा जाए तो सैथ अभी केवल 38 साल के हैं। यही कारण है कि फैंस अभी उन्हें रिटायर होते हुए देखना शायद ही पसंद करेंगे। रॉलिंस ने MBC Loud को दिए इंटरव्यू में संन्यास लेने के संकेत देते हुए कहा,

"मुझे मेरी उम्र से ज्यादा उम्रदराज महसूस मत कराए। मैं WWE में 12 सालों से हूं। यही कारण है कि मुझे लगता है कि इसका मतलब बनता है। मैं मुझे मिले प्यार की सराहना करता हूं। मुझे फैंस से जितना प्यार मिलता है, मैं उतना ही बेहतर परफॉर्मेंस देने की कोशिश करता हूं। मुझे नहीं पता है कि मेरा करियर खत्म होने में कितना समय रह गया है। मैं शुरूआत से ज्यादा अंत के करीब हूं। यही कारण है कि मैं जब भी वहां जाता हूं तो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं।"
Ad

क्या सैथ रॉलिंस WWE में 2025 में जॉन सीना और गोल्डबर्ग की तरह ही रिटायर हो जाएंगे?

जनवरी 2025 में जॉन सीना के WWE में रिटायरमेंट टूर की शुरूआत होने वाली है। इसके बाद सीना 2025 के अंत में रिटायर हो जाएंगे। गोल्डबर्ग ने भी 2025 में ही आखिरी मैच लड़कर रिटायर होने का ऐलान कर दिया है। वहीं, सैथ रॉलिंस अपने करियर के कई बड़े चोटों से जूझ चुके हैं। सैथ का घुटना और पीठ उनके लिए समस्या बन चुका है। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि रॉलिंस भी जॉन सीना और गोल्डबर्ग की तरह 2025 में रिटायर होते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications