WWE समरस्लैम में इस बार बहुत मजा आने वाला है। मैच कार्ड बहुत ही शानदार है। हालांकि फैंस की मौजूदगी काफी निराशाजनक रहेगी। इस बार रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक का डेब्यू भी WWE समरस्लैम में होगा। सैथ रॉलिंस के साथ उनका मैच होगा। ये एक स्ट्रीट फाइट मैच होगा। पिछले कुछ हफ्तों से इस स्टोरीलाइन ने काफी जोर WWE रॉ में पकड़ लिया है। WWE समरस्लैम को अब ज्यादा समय भी नहीं बचा है। सैथ रॉलिंस और डॉमिनिक का मैच शानदार इस बार होने वाला है।ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपने दुश्मन के घर में घुसकर बुरी तरह हमला कियासैथ रॉलिंस ने ट्विटर पर डॉमिनिक के ऊपर मैच से पहले हमला बोल दिया है। समरस्लैम से पहले एक रॉ अभी बची हुई है। सैथ रॉलिंस ने धमकी दे दी है कि वो डॉमिनिक का करियर समरस्लैम में ही खत्म कर देंगे। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि डॉमिनिक का ये पहला और आखिरी WWE मैच होगा।It’s not often a career begins and ends on the same night. #SummerSlam. Street Fight. For the Greater Good. https://t.co/xr4mtdCOwZ— Seth Rollins (@WWERollins) August 15, 2020पिछले हफ्ते WWE रॉ में डॉमिनिक का बुरा हालडॉमिनिक और सैथ रॉलिंस के बीच स्टोरीलाइन जबरदस्त हो गई है। पिछले हफ्ते रॉ की शुरूआत में डॉमिनिक ने अपना WWE कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे के ऊपर निशाना साधा। सैथ रॉलिंस ने इसके बाद बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि समरस्लैम में डॉमिनिक कैंडो स्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं। अभी दो दिन पहले WWE ने ये कह दिया कि इन दोनों के बीच स्ट्रीट फाइट मैच होगा। पिछले हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी ने डॉमिनिक को बहुत मारा था। 30 बार कैंडी स्टिक से डॉमिनिक के ऊपर दोनों ने हमला किया था। इस हफ्ते रॉ में भी कुछ ऐसा ही दिख सकता है।WWE SummerSlam का अब तक का मैचकार्ड #) ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप)#) ब्रॉन स्ट्रोमैन (चैंपियन) vs ब्रे वायट/ द फीन्ड (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)#) साशा बैंक्स (चैंपियन) vs असुका (WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप)#) बेली (चैंपियन) vs असुका (WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)#) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, मोंटेज फोर्ड और एंजोलो डॉकिंस (चैंपियन) vs एंड्राडे और एंजल गार्जा ( रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)#) अपोलो क्रूज (चैंपियन) vs MVP (यूएस चैंपियन)#) सैथ रॉलिंस vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (इस मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो किसी भी वैपन का इस्तेमाल कर सकते हैं और ये स्ट्रीट फाइट मैच होगा।)#) सोन्या डेविल vs मैंडी रोज (हेयर vs हेयर मैच)ये भी पढ़ें:- 6 WWE स्टार्स जिनके पास अपनी स्टोरीलाइन्स बनाने की आजादी है