डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार सैथ रॉलिंस के लिए ये साल अभी तक बेहद यादगार रहा है। सैथ रॉलिंस को Pro Wrestling Illustrated ने PWI 500 रैंकिंग में नंबर 1 की जगह दी गई है। इससे पहले भी उन्हें 2015 में नंबर 1 की रैंकिंग दी गई। उस दौरान वो पहली बार WWE चैंपियन बने थे, और हील रेसलर थे। इसके साथ ही वो अब कंपनी के उन बड़े सुपरस्टार्स में शामिल हो गए हैं, जो दो बार ये कारनामा कर चुके हैं।इस साल की शुरुआत में उन्होंने रेसलमेनिया 35 में लैसनर को हराकर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। टाइटल हारने के बाद वो समरस्लैम 2019 में लैसनर को फिर से हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। 'द आर्किटेक्ट' कंपनी ने उन चुनिंदा स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने बीस्ट को दो बार रिंग में हराया है। No. 1 in the 29th annual @OfficialPWI #PWI500 is WWE Universal champ @WWERollins! Download the issue right now or pre-order the print edition at https://t.co/ylNeV87zar! pic.twitter.com/m238dDD5br— PWI (@OfficialPWI) August 29, 2019ये भी पढ़े: सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच के इस हफ्ते Raw में ना होने का कारण सामने आया आपको बता दें कि सैथ रॉलिंस से पहले ब्रेट हार्ट (1993-94), स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ऑस्टिन (1998-99), ट्रिपल एच (2000, 2009) और जॉन सीना (2006-07) भी दो बार नंबर एक रेसलर बन चुके हैं। वहीं इस साल की टॉप 10 लिस्ट में डेनियल ब्रायन, एजे स्टाइल्स, कोफी किंग्स्टन, काज़ूचिका ओकाडा, जॉनी गार्गानो, रोमन रेंस, कैनी ओमेगा, हिरोशी तानाहाशी और विल ऑस्प्रे शामिल हैं। एजे स्टाइल्स ने लगातार छठी बार टॉप 4 में अपनी जगह बनाई है। वहीं ओमेगा AEW के एकमात्र ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने टॉप 10 में जगह बनाई है। वो पिछले साल इस लिस्ट में नंबर 1 पर थे।गौरतलब है कि सैथ इस समय यूनिवर्सल और रॉ टैग टीम चैंपियंस दोनों हैं और वो अपने दोनों टाइटल्स को क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में डिफेंड करेंगे। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं