स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी अच्छा रहा और फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरा। शो में हमें कई सारे अच्छे मैच देखने को मिले, इसके अलावा एक नया चैंपियन भी बना। शो के मेन इवेंट में बैरन कॉर्बिन और सैथ रॉलिंस के बीच मैच हुआ।इस मैच में फैंस को स्पेशल गेस्ट रैफरी के बारे में जानने में काफी ज्यादा रुचि थी और शायद इसी कारण से फैंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मैच में रुचि ली। दोनों ही सुपरस्टार्स की एंट्री के बाद कॉर्बिन बताते है कि लेसी इवांस गेस्ट रैफरी होने वाली है।So @BaronCorbinWWE's shoulders have been down for PAST the 3-count and @LaceyEvansWWE ISN'T even counting. Hmmmm.... #WWEStompingGrounds @WWERollins pic.twitter.com/P3LTVF04bI— WWE Universe (@WWEUniverse) June 24, 2019बैरन कॉर्बिन ने यहां काफी अच्छी चाल चली क्योंकि सैथ ने उनके द्वारा चुने गए हर एक रेफरी पर अटैक किया था और आज भी वह स्टील चेयर ही लेकर आए थे लेकिन एक विमेंस सुपरस्टार के आने से वह कुछ भी नहीं कर पाए।ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें द अंडरटेकर को रिटायर करना चाहिए और 3 जिन्हें बिल्कुल भी नहीं मैच में कई मौकों पर सैथ रॉलिंस ने लगभग कॉर्बिन को हरा ही दिया था लेकिन इवांस ने पिन काउंट ही नहीं किया। इवांस ने मैच में बहुत बार सैथ रॉलिंस का ध्यान भी भटकाया और एक समय आया जब उन्होंने रॉलिंस को थप्पड़ भी मार दिया। इसके बाद बैकी लिंच ने मैच के दौरान एंट्री की और इवांस की जमकर धुनाई कर दी और उन्हें रिंग से बाहर कर दिया। लेसी पर अटैक होने की वजह से मैच में नए रैफरी ने एंट्री की और इतने में रॉलिंस ने बैरन को अपना फिनिशर लगा दिया और पिन करके मैच को जीत लिया।Go ahead, #BreakTheInternet, you two. #WWEStompingGrounds @WWERollins @BeckyLynchWWE pic.twitter.com/KVdlLDTlpe— WWE Network (@WWENetwork) June 24, 2019यह मैच काफी ज्यादा मनोरंजक साबित हुआ और फैंस ने मैच के दौरान सैथ को खूब चीयर किया और उनका सपोर्ट किया। WWE ने हमें संकेत दे दिए है कि आने वाले में हमें सैथ और बैकी साथ में आते हुए दिखाई देंगे और इवांस और कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़ेंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं